नई दिल्ली: सीबीएसई (Central Board of Secondary Education) ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 में आयोजित होने वाली सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी (Secondary and Senior Secondary) क्लास की परीक्षा के लिए गाइडलाइन और क्वेश्चन बैंक जारी कर दी है. जारी की गई गाइडलाइन और क्वेश्चन बैंक सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.
बता दें कि कोविड-19 के चलते इस साल CBSE ने दो बार परीक्षा आयोजित कराने का फैसला किया है. इसी के मद्देनजर अब बोर्ड ने 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए स्पेशल स्कीम इंटरनल असेसमेंट, प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट के लिए गाइडलाइन जारी कर दिया है. इसके अलावा सीबीएसई ने क्वेश्चन बैंक भी जारी किया है, जिससे परीक्षा के पैटर्न के बारे में छात्रों को अवगत कराया जा सके और छात्र सही से तैयारी कर सकें.
ये भी पढ़ें: ABVP कर रहा छात्रों की मदद, 20 पाठ्यक्रमों में चला रहा क्रैश कोर्स
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश के मुताबिक पहले टर्म की परीक्षा नवंबर-दिसंबर और दूसरे टर्म की परीक्षा मार्च-अप्रैल में आयोजित की जाएगी. इस साल की बोर्ड परीक्षा के परिणाम 31 जुलाई तक आ सकते हैं. बता दें कि 22 जुलाई तक 12वीं क्लास की मूल्यांकन प्रक्रिया को पूरी करने की आखिरी तारीख थी.