ETV Bharat / state

CTET 2022: सीबीएसई ने सीटीईटी परीक्षा का फुल शेड्यूल किया जारी, जानें कब मिलेंगे एडमिट कार्ड - केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा

सीबीएसई ने सीटीईटी परीक्षा का शेड्यूल रिलीज कर दिया है. इसके अनुसार, यह परीक्षा आज यानी 28 दिसंबर 2022 से शुरू होकर 7 फरवरी, 2023 तक आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार सीबीएसई सीटीईटी 2022 का पूरा शेड्यूल देखने के लिए वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

delhi news
सीटीईटी परीक्षा का फुल शेड्यूल
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 2:16 PM IST

नई दिल्ली: देशभर के विभिन्न शहरों में आज से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET ) का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सीटीईटी परीक्षा 2022 को लेकर पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है. इस संबंध में एक नोटिस भी जारी किया गया है. इस नोटिस में कहा गया है कि 28 दिसंबर 2022 से लेकर 07 फरवरी 2023 के दौरान कंप्यूटर आधारित मोड (ऑनलाइन) में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( CTET ) का आयोजन देश भर के विभिन्न शहरों में तिथियों के अनुसार आयोजित किया जाएगा.

28 दिसंबर और 29 दिसंबर को सीटीईटी की परीक्षा को लेकर सोमवार को सीबीएसई ने एडमिट कार्ड जारी किया था. अब सीबीएसई ने सीटीईटी परीक्षा 2022 कार्यक्रम जारी कर दिया है. उम्मीदवार सीबीएसई सीटीईटी 2022 का पूरा शेड्यूल देखने के लिए वेबसाइट https://ctet.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. सीबीएसई ने कहा कि इस साल कुल 32.45 लाख ने सीटीईटी 2022 के लिए पंजीकरण कराया है.

सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा कार्यक्रम अनुसार, यह परीक्षा आज से शुरू हो गई है. बोर्ड की ओर से जारी किए शेड्यूल के अनुसार, सीटीईटी परीक्षा 28 दिसंबर, 29 दिसंबर, 9 जनवरी, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 23, 24, 25, 27, 28, 29, 30 को आयोजित की जाएगी. इसके अलावा फरवरी में 1, 2 को और 3, 4, 6 और 7 फरवरी 2023 को सीटीईटी परीक्षा कराई जाएगी. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) दिसंबर 2022 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in/ पर जाकर परीक्षा की तारीख और उन्हें आवंटित परीक्षा शहर की जांच कर सकते हैं.

delhi news
सीटीईटी परीक्षा का फुल शेड्यूल

ये भी पढ़ें : Delhi NCR का बुरा हाल: हवा में घुल रहा प्रदूषण का जहर, Red Zone में AQI

परीक्षा की तारीख और सभी आवेदकों को आवंटित परीक्षा शहर के बारे में विवरण सीटीईटी की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया गया है. सीबीएसई ने आवेदकों को सलाह दी है कि सीटीईटी से संबंधित प्रमाणित जानकारी के लिए नियमित रूप से सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट यानी https://ctet.nic.in देखें. सीबीएसई ने अपने नोटिस में कहा है कि जिन उम्मीदवारों ने सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन किया है.उनका एडमिट कार्ड परीक्षा से दो दिन पहले जारी किया जाएगा.इसलिए किसी भी उम्मीदवार को घबराने की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड जारी, अलाव जलाने को मजबूर हुए लोग

नई दिल्ली: देशभर के विभिन्न शहरों में आज से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET ) का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सीटीईटी परीक्षा 2022 को लेकर पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है. इस संबंध में एक नोटिस भी जारी किया गया है. इस नोटिस में कहा गया है कि 28 दिसंबर 2022 से लेकर 07 फरवरी 2023 के दौरान कंप्यूटर आधारित मोड (ऑनलाइन) में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( CTET ) का आयोजन देश भर के विभिन्न शहरों में तिथियों के अनुसार आयोजित किया जाएगा.

28 दिसंबर और 29 दिसंबर को सीटीईटी की परीक्षा को लेकर सोमवार को सीबीएसई ने एडमिट कार्ड जारी किया था. अब सीबीएसई ने सीटीईटी परीक्षा 2022 कार्यक्रम जारी कर दिया है. उम्मीदवार सीबीएसई सीटीईटी 2022 का पूरा शेड्यूल देखने के लिए वेबसाइट https://ctet.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. सीबीएसई ने कहा कि इस साल कुल 32.45 लाख ने सीटीईटी 2022 के लिए पंजीकरण कराया है.

सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा कार्यक्रम अनुसार, यह परीक्षा आज से शुरू हो गई है. बोर्ड की ओर से जारी किए शेड्यूल के अनुसार, सीटीईटी परीक्षा 28 दिसंबर, 29 दिसंबर, 9 जनवरी, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 23, 24, 25, 27, 28, 29, 30 को आयोजित की जाएगी. इसके अलावा फरवरी में 1, 2 को और 3, 4, 6 और 7 फरवरी 2023 को सीटीईटी परीक्षा कराई जाएगी. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) दिसंबर 2022 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in/ पर जाकर परीक्षा की तारीख और उन्हें आवंटित परीक्षा शहर की जांच कर सकते हैं.

delhi news
सीटीईटी परीक्षा का फुल शेड्यूल

ये भी पढ़ें : Delhi NCR का बुरा हाल: हवा में घुल रहा प्रदूषण का जहर, Red Zone में AQI

परीक्षा की तारीख और सभी आवेदकों को आवंटित परीक्षा शहर के बारे में विवरण सीटीईटी की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया गया है. सीबीएसई ने आवेदकों को सलाह दी है कि सीटीईटी से संबंधित प्रमाणित जानकारी के लिए नियमित रूप से सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट यानी https://ctet.nic.in देखें. सीबीएसई ने अपने नोटिस में कहा है कि जिन उम्मीदवारों ने सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन किया है.उनका एडमिट कार्ड परीक्षा से दो दिन पहले जारी किया जाएगा.इसलिए किसी भी उम्मीदवार को घबराने की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड जारी, अलाव जलाने को मजबूर हुए लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.