नई दिल्ली: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) शैक्षणिक सत्र 2023.24 में दसवीं और बारहवीं क्लास की बोर्ड परीक्षा फरवरी माह में आयोजित करेगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के संबंध में डेट शीट साल के अंत में दिसंबर माह में अपने आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in पर जारी करेगी. बोर्ड परीक्षा के संबंध में सारी लेटेस्ट जानकारी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी. बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड एग्जाम से पहले छात्रों और उनके अभिभावक के लिए जरूरी निर्देश जारी किया है.
बोर्ड ने अपने नोटिस में सभी बोर्ड एग्जाम देने वाले दसवीं और बारहवीं के छात्रों को आगाह किया है कि वह ठगों से सावधान रहें. बोर्ड ने अपने नोटिस में कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि स्कूलों और छात्रों को कुछ निजी प्रकाशकों की साइटों से सीबीएसई अभ्यास पेपर प्राप्त करने के लिए कहा जा रहा है. लोगों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दावे और प्रचार से गुमराह न हों. जनहित में यह स्पष्ट किया जाता है कि ये पेपर सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट: https://cbseacademic.nic.in//index.html पर उपलब्ध हैं और इन्हें निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है.
सीबीएसई को क्यों जारी करना पड़ा नोटिस
सीबीएसई ने अभी हाल में अपने आधिकारिक वेबसाइट पर दसवीं और बारहवीं के प्रश्न पत्र जारी किए थे. छात्र इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड ने एनईपी 2020 की सिफारिशों के अनुसार, अपने संबद्ध स्कूलों में योग्यता केंद्रित शिक्षा और मूल्यांकन शुरू किया था और हाल ही में दसवीं और बारहवीं कक्षा के सभी प्रमुख विषयों में अभ्यास पत्र जारी किए हैं. ये अभ्यास पत्र छात्रों को उच्च स्तरीय सोच कौशल के अधिक अनुप्रयोग आधारित प्रश्नों को हल करने और विषयों की वैचारिक समझ बढ़ाने में सुविधा प्रदान करने के लिए विकसित किए गए हैं.
किसी प्राइवेट संस्था के साथ नहीं है गठजोड़
सीबीएसई ने बताया है कि दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के संबंध में जारी प्रश्न पत्र को लेकर किसी प्राइवेट संस्था के साथ गठजोड़ नहीं किया है.हालांकि, सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि सीबीएसई ने निजी संस्था के साथ गठजोड़ किया है.सीबीएसई ने ऐसे दावों को खारिज कर दिया है.छात्र ऐसे किसी भी निजी संस्था के द्वारा उनकी दी हुई वेबसाइट पर लिंक से प्रश्न पत्र डाउनलोड न करे.
ये भी पढ़ें : CBSE BOARD EXAM : इस बार नए पैटर्न पर 15 फरवरी से होगी परीक्षा, ऐसे करें तैयारी