नई दिल्ली: दसवीं और बारहवीं कक्षा के करीब 38 लाख छात्रों को अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार है. इधर बुधवार को एक नोटिस वायरल हो गया. इस नोटिस में दावा किया गया है कि गुरुवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दसवीं और बारहवीं का परिणाम जारी करेगा. इसमें कुछ वेबसाइट का भी जिक्र किया गया है. इस नोटिस को लेकर छात्रों में जिज्ञासा बढ़ी, जिन्होंने एक दूसरे को ये नोटिस फॉरवर्ड किया. लेकिन सीबीएसई ने इस नोटिस को फेक बताते हुए कहा है कि छात्र किसी फेक न्यूज पर ध्यान न दें.
सीबीएसई की तरफ से कहा गया है कि यह एक फेक नोटिस है. परिणाम जारी होने तक अफवाहों से दूर रहें. गौर करने वाली बात है हर साल सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित होने के पहले ऐसे फेक नोटिस वायरल हो जाते हैं. सीबीएसई ने छात्रों को ऐसे नोटिस से आगाह किया है.
-
#FactCheck #Fake pic.twitter.com/ow4IXiMasx
— CBSE HQ (@cbseindia29) May 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#FactCheck #Fake pic.twitter.com/ow4IXiMasx
— CBSE HQ (@cbseindia29) May 10, 2023#FactCheck #Fake pic.twitter.com/ow4IXiMasx
— CBSE HQ (@cbseindia29) May 10, 2023
कैसे पकड़ में आया फेक नोटिस: इस नोटिस को पहली बार देखने में आपको भी लगेगा कि यह नोटिस असली है. लेकिन इस नोटिस पर जिस अधिकारी के साइन हैं, वह मौजूदा समय में परीक्षा नियंत्रक की भूमिका में नहीं हैं. इस समय परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज हैं. इसलिए छात्रों से अपील की गई है कि सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाले परिणाम पर ही भरोसा करें. सीबीएसई के द्वारा जारी परिणाम में सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक के हस्ताक्षर होंगे.
यह भी पढ़ें-Cbse board exam result 2023: ऐसे देखें अपना परिणाम, फर्जी वेबसाइट से रहें सावधान
इन वेबसाइट पर जारी होगा परिणाम: सीबीएसई के एक अधिकारी अनुसार, cbseresults.nic.in, cbse.gov.in या cbse.nic.in पर जाकर छात्र परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं. इसके लिए वह अपना रोल नंबर, स्कूल आईडी नंबर, आधार नंबर और जन्म तिथि तैयार रखें. वहीं एक अधिकारी के अनुसार, परिणाम में प्राप्त अंकों से असंतुष्ट छात्रों को दोबारा कॉपी जांच कराने का मौका भी मिलेगा.
यह भी पढ़ें-बच्चों ने पढ़ने से मना किया तो 69 साल के बुजुर्ग ने दी NEET 2023