ETV Bharat / state

CBSE Board Result 2023: 10वीं और 12 बोर्ड रिजल्ट को लेकर नोटिस वायरल, सीबीएसई ने बताया फेक - केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी होने को लेकर एक नोटिस वायरल हुआ है. इसमें बताया गया है कि परीक्षा परिणाम गुरुवार को जारी किए जाएंगे. हालांकि, सीबीएसई ने इस नोटिस को फेक बताया है.

CBSE Board Result 2023
CBSE Board Result 2023
author img

By

Published : May 10, 2023, 3:34 PM IST

नई दिल्ली: दसवीं और बारहवीं कक्षा के करीब 38 लाख छात्रों को अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार है. इधर बुधवार को एक नोटिस वायरल हो गया. इस नोटिस में दावा किया गया है कि गुरुवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दसवीं और बारहवीं का परिणाम जारी करेगा. इसमें कुछ वेबसाइट का भी जिक्र किया गया है. इस नोटिस को लेकर छात्रों में जिज्ञासा बढ़ी, जिन्होंने एक दूसरे को ये नोटिस फॉरवर्ड किया. लेकिन सीबीएसई ने इस नोटिस को फेक बताते हुए कहा है कि छात्र किसी फेक न्यूज पर ध्यान न दें.

सीबीएसई की तरफ से कहा गया है कि यह एक फेक नोटिस है. परिणाम जारी होने तक अफवाहों से दूर रहें. गौर करने वाली बात है हर साल सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित होने के पहले ऐसे फेक नोटिस वायरल हो जाते हैं. सीबीएसई ने छात्रों को ऐसे नोटिस से आगाह किया है.

कैसे पकड़ में आया फेक नोटिस: इस नोटिस को पहली बार देखने में आपको भी लगेगा कि यह नोटिस असली है. लेकिन इस नोटिस पर जिस अधिकारी के साइन हैं, वह मौजूदा समय में परीक्षा नियंत्रक की भूमिका में नहीं हैं. इस समय परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज हैं. इसलिए छात्रों से अपील की गई है कि सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाले परिणाम पर ही भरोसा करें. सीबीएसई के द्वारा जारी परिणाम में सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक के हस्ताक्षर होंगे.

यह भी पढ़ें-Cbse board exam result 2023: ऐसे देखें अपना परिणाम, फर्जी वेबसाइट से रहें सावधान

इन वेबसाइट पर जारी होगा परिणाम: सीबीएसई के एक अधिकारी अनुसार, cbseresults.nic.in, cbse.gov.in या cbse.nic.in पर जाकर छात्र परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं. इसके लिए वह अपना रोल नंबर, स्कूल आईडी नंबर, आधार नंबर और जन्म तिथि तैयार रखें. वहीं एक अधिकारी के अनुसार, परिणाम में प्राप्त अंकों से असंतुष्ट छात्रों को दोबारा कॉपी जांच कराने का मौका भी मिलेगा.

यह भी पढ़ें-बच्चों ने पढ़ने से मना किया तो 69 साल के बुजुर्ग ने दी NEET 2023

नई दिल्ली: दसवीं और बारहवीं कक्षा के करीब 38 लाख छात्रों को अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार है. इधर बुधवार को एक नोटिस वायरल हो गया. इस नोटिस में दावा किया गया है कि गुरुवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दसवीं और बारहवीं का परिणाम जारी करेगा. इसमें कुछ वेबसाइट का भी जिक्र किया गया है. इस नोटिस को लेकर छात्रों में जिज्ञासा बढ़ी, जिन्होंने एक दूसरे को ये नोटिस फॉरवर्ड किया. लेकिन सीबीएसई ने इस नोटिस को फेक बताते हुए कहा है कि छात्र किसी फेक न्यूज पर ध्यान न दें.

सीबीएसई की तरफ से कहा गया है कि यह एक फेक नोटिस है. परिणाम जारी होने तक अफवाहों से दूर रहें. गौर करने वाली बात है हर साल सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित होने के पहले ऐसे फेक नोटिस वायरल हो जाते हैं. सीबीएसई ने छात्रों को ऐसे नोटिस से आगाह किया है.

कैसे पकड़ में आया फेक नोटिस: इस नोटिस को पहली बार देखने में आपको भी लगेगा कि यह नोटिस असली है. लेकिन इस नोटिस पर जिस अधिकारी के साइन हैं, वह मौजूदा समय में परीक्षा नियंत्रक की भूमिका में नहीं हैं. इस समय परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज हैं. इसलिए छात्रों से अपील की गई है कि सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाले परिणाम पर ही भरोसा करें. सीबीएसई के द्वारा जारी परिणाम में सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक के हस्ताक्षर होंगे.

यह भी पढ़ें-Cbse board exam result 2023: ऐसे देखें अपना परिणाम, फर्जी वेबसाइट से रहें सावधान

इन वेबसाइट पर जारी होगा परिणाम: सीबीएसई के एक अधिकारी अनुसार, cbseresults.nic.in, cbse.gov.in या cbse.nic.in पर जाकर छात्र परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं. इसके लिए वह अपना रोल नंबर, स्कूल आईडी नंबर, आधार नंबर और जन्म तिथि तैयार रखें. वहीं एक अधिकारी के अनुसार, परिणाम में प्राप्त अंकों से असंतुष्ट छात्रों को दोबारा कॉपी जांच कराने का मौका भी मिलेगा.

यह भी पढ़ें-बच्चों ने पढ़ने से मना किया तो 69 साल के बुजुर्ग ने दी NEET 2023

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.