ETV Bharat / state

सीबीएसई : ऑनलाइन होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम, 28 जून तक अंक अपलोड करने का निर्देश

सीबीएसई (CBSE) ने 12वीं क्लास के बचे हुए प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और इंटरनल एसेसमेंट के संबंध में निर्देश जारी किया है. सभी स्कूलों (schools) को प्रैक्टिकल एग्जाम (practical exam) और अंक अपलोड करने के लिए किसी भी स्थिति में 28 जून तक पूरा करने के लिए निर्देश दिया है.

CBSE 12th class practical exam will be online
सीबीएसई
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 10:43 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं क्लास के बचे हुए प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और इंटरनल एसेसमेंट के संबंध में स्कूलों के प्रिंसिपल को निर्देश जारी किया है. इसमें सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक (CBSE Controller of Examinations) डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा कि इंटरनल असेसमेंट (internal assessment) की परीक्षा ऑनलाइन होगी. इस दौरान उन्होंने सभी स्कूलों (schools) को कहा कि इंटरनल असेसमेंट परीक्षा (internal assessment exam) और अंक 28 जून तक अपलोड कर दें.

एसेसमेंट ऑनलाइन ही होगा

वहीं सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक CBSE Controller of Examinations) डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा कि मार्च में कोरोना की स्थिति को देखते हुए छात्रों को कई रियायतें दी गई थी. लेकिन 6 जून को जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक छात्रों का ऑनलाइन इंटरनल असेसमेंट (internal assessment) करने का फैसला किया गया है. ऐसे में केंद्र बदलने को लेकर कही गई बात अब लागू नहीं होगी.

ये भी पढ़ें-CBSE online practical exam: नए आदेश से छात्र-शिक्षक के सामने पैदा हुईं कई चुनौतियां

उन्होंने कहा कि कोरोना के नियमों (corona rules) का सख्ती से पालन करना होगा. साथ ही कहा कि जिन स्कूलों (schools) में प्रैक्टिकल के मार्क्स तैयार कर लिए हैं या अपलोड कर लिया गया है. इस लिंक को अपडेट की जा रहा है कि जिससे कि अगर कोई छात्र इस दौरान एब्सेंट (absent), कोविड-19, ट्रांसफर रहा हो उसको अपडेट किया जा सके. सीबीएसई (CBSE) ने सभी स्कूलों (schools) को प्रैक्टिकल एग्जाम (practical exam) और अंक अपलोड करने के लिए किसी भी स्थिति में 28 जून तक पूरा करने के लिए निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें-CBSE : बढ़ी तारीख, अब 28 जून तक होगा 12वीं कक्षा का मूल्यांकन

ये भी पढ़ें-Ambedkar University: रजिस्ट्रार डॉ. नितिन मलिक से जानें कब से शुरू होगी दाखिला प्रक्रिया

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं क्लास के बचे हुए प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और इंटरनल एसेसमेंट के संबंध में स्कूलों के प्रिंसिपल को निर्देश जारी किया है. इसमें सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक (CBSE Controller of Examinations) डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा कि इंटरनल असेसमेंट (internal assessment) की परीक्षा ऑनलाइन होगी. इस दौरान उन्होंने सभी स्कूलों (schools) को कहा कि इंटरनल असेसमेंट परीक्षा (internal assessment exam) और अंक 28 जून तक अपलोड कर दें.

एसेसमेंट ऑनलाइन ही होगा

वहीं सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक CBSE Controller of Examinations) डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा कि मार्च में कोरोना की स्थिति को देखते हुए छात्रों को कई रियायतें दी गई थी. लेकिन 6 जून को जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक छात्रों का ऑनलाइन इंटरनल असेसमेंट (internal assessment) करने का फैसला किया गया है. ऐसे में केंद्र बदलने को लेकर कही गई बात अब लागू नहीं होगी.

ये भी पढ़ें-CBSE online practical exam: नए आदेश से छात्र-शिक्षक के सामने पैदा हुईं कई चुनौतियां

उन्होंने कहा कि कोरोना के नियमों (corona rules) का सख्ती से पालन करना होगा. साथ ही कहा कि जिन स्कूलों (schools) में प्रैक्टिकल के मार्क्स तैयार कर लिए हैं या अपलोड कर लिया गया है. इस लिंक को अपडेट की जा रहा है कि जिससे कि अगर कोई छात्र इस दौरान एब्सेंट (absent), कोविड-19, ट्रांसफर रहा हो उसको अपडेट किया जा सके. सीबीएसई (CBSE) ने सभी स्कूलों (schools) को प्रैक्टिकल एग्जाम (practical exam) और अंक अपलोड करने के लिए किसी भी स्थिति में 28 जून तक पूरा करने के लिए निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें-CBSE : बढ़ी तारीख, अब 28 जून तक होगा 12वीं कक्षा का मूल्यांकन

ये भी पढ़ें-Ambedkar University: रजिस्ट्रार डॉ. नितिन मलिक से जानें कब से शुरू होगी दाखिला प्रक्रिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.