नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. बता दें कि यह परीक्षा परिणाम सीबीएसई द्वारा आंकलन योजना के तहत जारी किया गया है. इस आंकलन योजना के तहत परीक्षा का मूल्यांकन करने के लिए कुछ मानक तैयार किए गए हैं. जिनके आधार पर छात्रों को उन विषयों के अंक दिए गए हैं, जिनकी परीक्षा आयोजित नहीं हो पाई थी.
बता दें कि इस वर्ष 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 18,85,885 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 18,73,015 में परीक्षा दी थी. इसमें 17,13,121 छात्र पास हुए. इसके मुताबिक वर्ष 2020 में पासिंग प्रतिशत 91.46 रहा, जबकि वर्ष 2019 में फीसद 91.10 रहा. जिसके मुताबिक परीक्षा परिणाम में 0.36 फीसदी का इजाफा हुआ है.
10वीं की कुछ विषयों की परीक्षा हुई थी रद्द
बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 मार्च तक आयोजित होनी थी. वहीं कोविड-19 महामारी के चलते 19 मार्च से 31 मार्च के बीच निर्धारित परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा था. साथ ही नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुए हिंसा के कारण भी परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पाई थी. इन परीक्षाओं को जुलाई माह में आयोजित करने की बात चल रही थी लेकिन स्थिति को देखते हुए हाईकोर्ट द्वारा 26 जून को पारित हुए आदेश में इन परीक्षाओं को रद्द कर विभिन्न मानदंडों के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषणा करने का आदेश दिया गया था. इसी के आधार पर सीबीएसई ने परीक्षा परिणाम जारी किए हैं.
आंकलन योजना के आधार पर जारी हुए परीक्षा परिणाम
बता दें कि सीबीएसई के आंकलन योजना के तहत ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने अपनी सभी परीक्षाएं पूरी कर ली. उनके परीक्षा परिणाम उनके सभी विषयों में प्रदर्शन के आधार पर घोषित किए गए हैं, जबकि वह छात्र जिन्होंने 3 से अधिक विषयों में परीक्षा दी है उनके बेस्ट थ्री विषयों में प्राप्त किए गए अंकों का औसत उन विषयों में दिया गया है. जिनकी परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई है. इसी तरह जिन विद्यार्थियों ने केवल तीन विषयों की परीक्षा दी है, उनके बेस्ट टू विषयों में पाए गए अंकों का औसत उन विषयों में दिया गया है जिनकी परीक्षा आयोजित नहीं की गई.
केंद्र सरकार के आदेश पर ही कंपार्टमेंट परीक्षा होगी आयोजित
वहीं कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करने को लेकर सीबीएसई ने कहा कि इन परीक्षाओं के आयोजन की तारीख केंद्र सरकार से प्राप्त दिशा निर्देशों के बाद जारी की जाएगी. इसी तरह कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए भी केंद्र सरकार से निर्देश मिलने के बाद ही सीबीएसई की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा की जाएगी.