ETV Bharat / state

CBSE 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 जनवरी से, नोटिस जारी - केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

CBSE 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर मंगलवार को शेड्यूल का ऐलान हो गया. 2 जनवरी से 14 फरवरी के बीच बोर्ड के सभी स्कूलों को परीक्षा करा लेनी है.

प्रैक्टिकल परीक्षाओं
प्रैक्टिकल परीक्षाओं
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 6:35 PM IST

नई दिल्ली: 10वीं और 12वीं में पढ़ने वाले छात्र इन दिनों बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं. मंगलवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा कम इंटरनल असेसमेंट का शेड्यूल जारी कर दिया.

छात्र इस नोटिस को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर देख सकते हैं. सीबीएसई ने अपने नोटिस में कहा है कि दसवीं और बारहवीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं दो जनवरी से शुरू होंगी, जो 14 फरवरी तक चलेगी. सभी स्कूलों को 14 फरवरी तक इन परीक्षाओं को कराना होगा.

स्कूलों को दिशा निर्देशः सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर नोटिस जारी किया गया है. स्कूलों में परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए पर्यवेक्षक, सहायक पर्यवेक्षक आदि नियुक्त किए जाएंगे. साथ ही प्रायोगिक परीक्षाओं के आयोजन के बाद उनकी कॉपियों का मूल्याकंन करना होगा और आयोजन की समयावधि के दौरान उनके प्राप्तांक भी अपलोड करने होंगे.

CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रैक्टिक्ल एग्जाम के संबंध में जारी किया नोटिस.
CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रैक्टिक्ल एग्जाम के संबंध में जारी किया नोटिस.

साथ ही स्कूलों को परीक्षा के संबंध में दिशा निर्देश भी जारी किया गया है. जैसे स्कूल पंजीकृत छात्रों की संख्या के आधार पर एक योजना तैयार करें और सभी छात्रों को समय पर सूचित करें, ताकि सभी छात्र प्रायोगिक परीक्षा/परियोजना/आंतरिक मूल्यांकन में शामिल हो सकें. सभी छात्रों को सूचित करें कि उन्हें प्रैक्टिकल परीक्षा में आना अनिवार्य है. किसी भी कारण से परीक्षा के दिन अनुपस्थित रहने वाले छात्र की प्रायोगिक परीक्षा/परियोजना मूल्यांकन को भी निश्चित तिथियों के भीतर पुन: निर्धारित किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः इस किताब को साथ रखकर सोते हैं Twitter CEO Elon Musk


यदि कोई छात्र सत्र 2022-23 की प्रैक्टिकल परीक्षा/प्रोजेक्ट/आंतरिक मूल्यांकन आदि में अनुपस्थित रहता है, तो छात्र को ऑनलाइन प्रणाली में "अनुपस्थित" चिह्नित किया जाएगा. ऐसे मामलों में जहां एक छात्र परीक्षा के दिन किसी भी कारण से अनुपस्थित रहता है और उसकी प्रैक्टिकल परीक्षा/प्रोजेक्ट असेसमेंट किसी अन्य तिथि को आयोजित की जानी है, तो उसे "अनुपस्थित" के बजाय "पुनः निर्धारित" के रूप में चिह्नित किया जाएगा.

जल्द जारी हो सकती है डेट शीटः 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर जल्द डेट शीट जारी किया जाएगा. परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि जल्द इस संबंध में जानकारी साझा की जाएगी. हालांकि, उन्होंने अभी तिथि की घोषणा नहीं की है. बताते चलें कि 15 फरवरी से दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा होनी है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में शुरू हुआ न्यू ईयर सेलिब्रेशन, पांच सितारा होटल और रेस्टोरेंट्स दे रहे ढेरों ऑफर्स

नई दिल्ली: 10वीं और 12वीं में पढ़ने वाले छात्र इन दिनों बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं. मंगलवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा कम इंटरनल असेसमेंट का शेड्यूल जारी कर दिया.

छात्र इस नोटिस को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर देख सकते हैं. सीबीएसई ने अपने नोटिस में कहा है कि दसवीं और बारहवीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं दो जनवरी से शुरू होंगी, जो 14 फरवरी तक चलेगी. सभी स्कूलों को 14 फरवरी तक इन परीक्षाओं को कराना होगा.

स्कूलों को दिशा निर्देशः सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर नोटिस जारी किया गया है. स्कूलों में परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए पर्यवेक्षक, सहायक पर्यवेक्षक आदि नियुक्त किए जाएंगे. साथ ही प्रायोगिक परीक्षाओं के आयोजन के बाद उनकी कॉपियों का मूल्याकंन करना होगा और आयोजन की समयावधि के दौरान उनके प्राप्तांक भी अपलोड करने होंगे.

CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रैक्टिक्ल एग्जाम के संबंध में जारी किया नोटिस.
CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रैक्टिक्ल एग्जाम के संबंध में जारी किया नोटिस.

साथ ही स्कूलों को परीक्षा के संबंध में दिशा निर्देश भी जारी किया गया है. जैसे स्कूल पंजीकृत छात्रों की संख्या के आधार पर एक योजना तैयार करें और सभी छात्रों को समय पर सूचित करें, ताकि सभी छात्र प्रायोगिक परीक्षा/परियोजना/आंतरिक मूल्यांकन में शामिल हो सकें. सभी छात्रों को सूचित करें कि उन्हें प्रैक्टिकल परीक्षा में आना अनिवार्य है. किसी भी कारण से परीक्षा के दिन अनुपस्थित रहने वाले छात्र की प्रायोगिक परीक्षा/परियोजना मूल्यांकन को भी निश्चित तिथियों के भीतर पुन: निर्धारित किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः इस किताब को साथ रखकर सोते हैं Twitter CEO Elon Musk


यदि कोई छात्र सत्र 2022-23 की प्रैक्टिकल परीक्षा/प्रोजेक्ट/आंतरिक मूल्यांकन आदि में अनुपस्थित रहता है, तो छात्र को ऑनलाइन प्रणाली में "अनुपस्थित" चिह्नित किया जाएगा. ऐसे मामलों में जहां एक छात्र परीक्षा के दिन किसी भी कारण से अनुपस्थित रहता है और उसकी प्रैक्टिकल परीक्षा/प्रोजेक्ट असेसमेंट किसी अन्य तिथि को आयोजित की जानी है, तो उसे "अनुपस्थित" के बजाय "पुनः निर्धारित" के रूप में चिह्नित किया जाएगा.

जल्द जारी हो सकती है डेट शीटः 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर जल्द डेट शीट जारी किया जाएगा. परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि जल्द इस संबंध में जानकारी साझा की जाएगी. हालांकि, उन्होंने अभी तिथि की घोषणा नहीं की है. बताते चलें कि 15 फरवरी से दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा होनी है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में शुरू हुआ न्यू ईयर सेलिब्रेशन, पांच सितारा होटल और रेस्टोरेंट्स दे रहे ढेरों ऑफर्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.