ETV Bharat / state

तीन साल बाद एक टर्म में हुई सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा, जानिए वजह - तीन साल बाद एक टर्म में आयोजित हुई परीक्षा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से बुधवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई है. 10वीं की परीक्षा का पहला पेपर पेंटिंग का रहा तो वहीं 12वीं का इंटरप्रिन्योरशिप की परीक्षा हुई. छात्रों ने बताया कि यह पेपर तो ठीक ही रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 9:11 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से बुधवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई है. जहां एक तरफ 10वीं की परीक्षा का पहला पेपर पेंटिंग का रहा तो वहीं 12वीं का इंटरप्रिन्योरशिप की परीक्षा हुई. हालांकि, बोर्ड परीक्षा आसान विषयों के साथ शुरू हुई है, लेकिन आने वाले दिनों में कठिन विषय की परीक्षा होनी बाकी है. परीक्षा केंद्रों से निकलने वाले दसवीं और बारहवीं के छात्रों ने बताया कि यह पेपर तो ठीक ही रहा है. अब आने वाले विषय अंग्रेजी, मैथ्स, साइंस की तैयारी करनी है. सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा तीन साल बाद एक टर्म में आयोजित की गई है, जिसमें 38, 83, 710 लाख छात्र शामिल हुए हैं.

तीन साल बाद एक टर्म में क्यों हुई परीक्षाः साल 2023 में एक टर्म में ही दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की जा रही है, लेकिन जब हम गत वर्षों की ओर देखें तो पता चलता है कि छात्रों के लिए ऑफलाइन परीक्षा देना इतना आसान नहीं था. क्योंकि साल 2019 में इससे पहले एक टर्म में परीक्षा आयोजित हुई. इसके बाद साल 2020 में भी यही क्रम जारी रहना था. बोर्ड क्लास की कुछ विषय की परीक्षा भी हुई. लेकिन देश में कोरोना महामारी ने दस्तक दी. इसके बाद कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पीएम मोदी द्वारा देश भर में लॉकडाउन लगाया गया. सभी कॉलेज संस्थान बंद कर दिया गए.

सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं की बची हुई परीक्षा रद्द कर दी और सीबीएसई ने आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर बच्चों का परिणाम जारी किया. यहीं हाल 2021 में भी हुआ. यह दूसरी बार था जब दसवीं और बारहवीं की एक भी परीक्षा नहीं हुई और बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई. यह वह समय था जब देश में कोरोना की दूसरी लहर में हर तरफ मौतें हो रही थी. इसके बाद साल 2022 सत्र के लिए सीबीएसई ने दो टर्म में परीक्षा ली.एक टर्म नवंबर 2021 से दिसंबर तक और दूसरा मार्च और अप्रैल तक चला. साल 2023 में एक बार फिर एक टर्म में बोर्ड की परीक्षा आयोजित हो रही है. जानिए बोर्ड परीक्षा के अगले पेपर कौन से होंगेः

बारहवीं की अगली परीक्षा कुछ इस प्रकार हैंः
16 फरवरी- बायोटेक्नोलाजी
20 फरवरी - हिंदी
21 फरवरी- डाटा साइंस
22 फरवरी- आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस
24 फरवरी- अंग्रेजी
25 फरवरी- मार्केटिंग
27 फरवरी- मल्टीमीडिया
28 फरवरी- रसायन विज्ञान
2 मार्च- भूगोल
3 मार्च- योगा
6 मार्च- भौतिक विज्ञान
9 मार्च- लीगल स्टडीज
11 मार्च- गणित
13 मार्च- शारीरितक शिक्षा
16 मार्च - जीव विज्ञान
17 मार्च- अर्थशास्त्र
18 मार्च - पेंटिंग
20 मार्च - राजनीति विज्ञान
21 मार्च- आइटी
23 मार्च- कंप्यूटर साइंस
27 मार्च संस्कृत, उर्दू
25 मार्च- बिजनेस स्टडीज
29 मार्च- इतिहास
31 मार्च - अकाउंटेंसी
1 अप्रैल- गृह विज्ञान
3 अप्रैल - समाज शास्त्र
5 अप्रैल - मनोविज्ञान

ये भी पढ़ेंः Sarai Kale Khan Demolition: सुप्रीम कोर्ट का तत्काल रोक लगाने से इनकार, अन्य पहलुओं पर 22 फरवरी को सुनवाई

दसवीं की परीक्षा की तिथि
16 फरवरी - रिटेल/सिक्योरिटी/डाटा साइंस
27 फरवरी - अंग्रेजी
4 मार्च- विज्ञान
6 मार्च- गृह विज्ञान
9 मार्च- एलिमेंट्स आफ बिजनेस
11 मार्च- संस्कृत
13 मार्च- कंप्यूटर एप्लीकेशन
15 मार्च- सामाजिक विज्ञान
17 मार्च- हिंदी
21 मार्च- गणित

ये भी पढे़ंः G-20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली की सड़कों पर एक हजार इलेक्ट्रिक बसें उतारने की योजना

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से बुधवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई है. जहां एक तरफ 10वीं की परीक्षा का पहला पेपर पेंटिंग का रहा तो वहीं 12वीं का इंटरप्रिन्योरशिप की परीक्षा हुई. हालांकि, बोर्ड परीक्षा आसान विषयों के साथ शुरू हुई है, लेकिन आने वाले दिनों में कठिन विषय की परीक्षा होनी बाकी है. परीक्षा केंद्रों से निकलने वाले दसवीं और बारहवीं के छात्रों ने बताया कि यह पेपर तो ठीक ही रहा है. अब आने वाले विषय अंग्रेजी, मैथ्स, साइंस की तैयारी करनी है. सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा तीन साल बाद एक टर्म में आयोजित की गई है, जिसमें 38, 83, 710 लाख छात्र शामिल हुए हैं.

तीन साल बाद एक टर्म में क्यों हुई परीक्षाः साल 2023 में एक टर्म में ही दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की जा रही है, लेकिन जब हम गत वर्षों की ओर देखें तो पता चलता है कि छात्रों के लिए ऑफलाइन परीक्षा देना इतना आसान नहीं था. क्योंकि साल 2019 में इससे पहले एक टर्म में परीक्षा आयोजित हुई. इसके बाद साल 2020 में भी यही क्रम जारी रहना था. बोर्ड क्लास की कुछ विषय की परीक्षा भी हुई. लेकिन देश में कोरोना महामारी ने दस्तक दी. इसके बाद कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पीएम मोदी द्वारा देश भर में लॉकडाउन लगाया गया. सभी कॉलेज संस्थान बंद कर दिया गए.

सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं की बची हुई परीक्षा रद्द कर दी और सीबीएसई ने आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर बच्चों का परिणाम जारी किया. यहीं हाल 2021 में भी हुआ. यह दूसरी बार था जब दसवीं और बारहवीं की एक भी परीक्षा नहीं हुई और बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई. यह वह समय था जब देश में कोरोना की दूसरी लहर में हर तरफ मौतें हो रही थी. इसके बाद साल 2022 सत्र के लिए सीबीएसई ने दो टर्म में परीक्षा ली.एक टर्म नवंबर 2021 से दिसंबर तक और दूसरा मार्च और अप्रैल तक चला. साल 2023 में एक बार फिर एक टर्म में बोर्ड की परीक्षा आयोजित हो रही है. जानिए बोर्ड परीक्षा के अगले पेपर कौन से होंगेः

बारहवीं की अगली परीक्षा कुछ इस प्रकार हैंः
16 फरवरी- बायोटेक्नोलाजी
20 फरवरी - हिंदी
21 फरवरी- डाटा साइंस
22 फरवरी- आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस
24 फरवरी- अंग्रेजी
25 फरवरी- मार्केटिंग
27 फरवरी- मल्टीमीडिया
28 फरवरी- रसायन विज्ञान
2 मार्च- भूगोल
3 मार्च- योगा
6 मार्च- भौतिक विज्ञान
9 मार्च- लीगल स्टडीज
11 मार्च- गणित
13 मार्च- शारीरितक शिक्षा
16 मार्च - जीव विज्ञान
17 मार्च- अर्थशास्त्र
18 मार्च - पेंटिंग
20 मार्च - राजनीति विज्ञान
21 मार्च- आइटी
23 मार्च- कंप्यूटर साइंस
27 मार्च संस्कृत, उर्दू
25 मार्च- बिजनेस स्टडीज
29 मार्च- इतिहास
31 मार्च - अकाउंटेंसी
1 अप्रैल- गृह विज्ञान
3 अप्रैल - समाज शास्त्र
5 अप्रैल - मनोविज्ञान

ये भी पढ़ेंः Sarai Kale Khan Demolition: सुप्रीम कोर्ट का तत्काल रोक लगाने से इनकार, अन्य पहलुओं पर 22 फरवरी को सुनवाई

दसवीं की परीक्षा की तिथि
16 फरवरी - रिटेल/सिक्योरिटी/डाटा साइंस
27 फरवरी - अंग्रेजी
4 मार्च- विज्ञान
6 मार्च- गृह विज्ञान
9 मार्च- एलिमेंट्स आफ बिजनेस
11 मार्च- संस्कृत
13 मार्च- कंप्यूटर एप्लीकेशन
15 मार्च- सामाजिक विज्ञान
17 मार्च- हिंदी
21 मार्च- गणित

ये भी पढे़ंः G-20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली की सड़कों पर एक हजार इलेक्ट्रिक बसें उतारने की योजना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.