नई दिल्ली: सीबीआई ने शनिवार को 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान पुल बंगश गुरुद्वारा आगजनी मामले में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दायर की है. पिछले महीने पुल बंगश गुरुद्वारा मामले में टाइटलर सीबीआई कोर्ट में पेश हुए और अपनी आवाज के नमूने दिए थे. टाइटलर पर 1984 के पुल बंगश मामले में एक भीड़ का नेतृत्व करने का आरोप है, जिसमें तीन सिख मारे गए थे.
सीबीआई द्वारा मामले में कांग्रेस नेता को पहले क्लीन चिट दे दी गई थी, लेकिन चार दिसंबर 2015 के आदेश के बाद सिख दंगे की जांच फिर से शुरू कर दी गई थी. टाइटलर के खिलाफ मामला उन तीन मामलों में से एक था, जिन्हें न्यायमूर्ति जीटी नानावती आयोग ने 2005 में सीबीआई द्वारा फिर से खोलने का आदेश दिया था. नानावती आयोग ने टाइटलर को 1984 के सिख विरोधी दंगों के आयोजकों में से एक के रूप में नामित किया है. टाइटलर उत्तरी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में गुरुद्वारा पुल बंगश के बाहर एक भीड़ का नेतृत्व करने के आरोपी हैं, जिसमें तीन सिख मारे गए थे.
आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, तत्कालीन प्रधानमंत्री के बाद हुए नरसंहार के दौरान दिल्ली में 2,100 सहित पूरे भारत में लगभग 2,800 सिख मारे गए थे. इंदिरा गांधी की हत्या उनके सिख अंगरक्षकों ने की थी, जिसके विरोध स्वरूप ये दंगे भड़के थे. बता दें कि सिख दंगा मामले में दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद रहे सज्जन कुमार को साल 2018 में उम्रकैद की सजा हो चुकी है. सज्जन कुमार पर भी भीड़ का नेतृत्व करने और उकसाने का आरोप था.
भाजपा नेता सिरसा की प्रतिक्रिया
टाइटलर के खिलाफ सीबीआई द्वारा पेश की गई चार्जशीट को लेकर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि मैं सीबीआई और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का धन्यवाद करता हूं, जो इस मामले में 40 साल बाद इंसाफ मिल रहा है. मामले में जो मुख्य गवाह हैं हरपाल कौर बेदी उनकी 29 मार्च को गवाही हुई. 164 के बयान हुए. ये वही केस है जिसके अंदर कांग्रेस की सरकार के समय सीबीआई ने टाइटलर को क्लीनचिट दी थी. मैंने दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव के रूप में सीबीआई को एक प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें हमने कहा कि हमारे पास टाइटलर के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं. फिर सीबीआई ने अपनी क्लीनचिट वापस ली. मुझे यकीन है कि बहुत जल्दी ही कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर भी जो कातिल है इसको भी सजा होगी. इसके बाद अगला नंबर कमलनाथ का होगा. ये दोनों जेल में सज्जन कुमार के साथी बनेंगे.
ये भी पढ़ें : AAP ने शुरू कर दी लोकसभा चुनाव की तैयारी, सात नए उपाध्यक्ष का किया ऐलान, जाने कौन-कौन है शामिल?