ETV Bharat / state

दिल्ली शराब घोटाले में CBI ने दाखिल की चार्जशीट, मनीष सिसोदिया को छोड़ 7 लोगों का नाम - CBI ने 7 आरोपियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली शराब घोटाला मामले (Delhi Liquor Scam Case) में शुक्रवार को पहली चार्जशीट दाखिल कर दी. इसमें 7 लोगों पर आरोप लगाया गया है. सीबीआई ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 7ए और 8 और आपराधिक साजिश रचने की भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी के तहत आरोप पत्र दाखिल किया है. वहीं, चार्जशीट में सिसोदिया का नाम नहीं होने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 3:15 PM IST

Updated : Nov 25, 2022, 6:09 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली शराब घोटाला मामले (Delhi Liquor Scam Case) में दो लोक सेवकों समेत सात आरोपियों के खिलाफ सीबीआई कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया है. इसमें विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली, समीर महेंद्रू, अरुण रामचंद्र पिल्लई, मुत्थू गौतम, एक्साइज डिपार्टमेंट डिप्टी कमिश्नर कुलदीप सिंह और एक्साइज डिपार्टमेंट के असिस्टेंट कमिश्नर नरेंद्र सिंह का नाम शामिल है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है.

सीबीआई ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 7ए और 8 और इसके अलावा आपराधिक साजिश रचने की भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी के तहत 10,000 से अधिक पन्नों का आरोप पत्र पेश किया है. मामले में विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल सुनवाई कर रहे हैं. शुक्रवार दोपहर 2 बजे शुरू हुई सुनवाई में कोर्ट ने इस मामले को 30 नवंबर के लिए सूचीबद्ध कर दिया है. कोर्ट उस दिन आरोप पत्र पर संज्ञान ले सकती है. इसके बाद आरोपियों पर आरोप तय करने की प्रक्रिया शुरू होगी.

सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि अरुण रामचंद्र पिल्लई ने विजय नायर के माध्यम से आरोपी लोक सेवक को देने के लिए महेंद्रू से अनुचित आर्थिक लाभ एकत्र करता था. अर्जुन पांडेय ने एक बार नायर की ओर से महेंद्रू से लगभग 2-4 करोड़ रुपये की बड़ी नकद राशि ली थी.

  • CBI चार्जशीट में मनीष का नाम नहीं

    पूरा केस फ़र्ज़ी।रेड में कुछ नहीं मिला।800 अफ़सरों को 4 महीने जाँच में कुछ नहीं मिला

    मनीष ने शिक्षा क्रांति से देश के करोड़ों गरीब बच्चों को अच्छे भविष्य की उम्मीद दी।मुझे दुःख है ऐसे शख़्स को झूठे केस में फँसा बदनाम करने की साज़िश रची गयी

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केजरीवाल ने बताया फर्जी केसः इस मामले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि CBI चार्जशीट में मनीष का नाम नहीं है, क्योंकि यह पूरा केस फर्जी है. रेड में कुछ नहीं मिला. 800 अफसरों को 4 महीने तक जांच में कुछ नहीं मिला. मनीष ने शिक्षा क्रांति से देश के करोड़ों गरीब बच्चों को अच्छे भविष्य की उम्मीद दी है. मुझे दुःख है, ऐसे शख्स को झूठे केस में फंसाकर बदनाम करने की साजिश रची गई.

मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल और मुख्य सचिव को हटाने की मांग कीः चार्जशीट में नाम नहीं होने पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के उपराज्यपाल और मुख्य सचिव को पद से हटाने की मांग की है. सिसोदिया ने कहा है कि इन दोनों ने बीजेपी के इशारे पर गलत रिपोर्ट बनाई, इसलिए इन्हें हटाया जाए.

वहीं, आप के प्रदेश संयोजक और मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सीबीआई द्वारा शराब घोटाले में दायर चार्जशीट से एक बार यह साबित हो गया कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर जो भी आरोप लगाए गए थे, वह सब मनगढ़ंत थे. उसका कोई आधार नहीं था. राय ने कहा कि अदालत में सीबीआई ने जो चार्जशीट दायर किया है, उसमें आरोपी नंबर वन मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है. इससे यह बात तो साफ हो गई कि उन पर शराब घोटाले को लेकर जो भी आरोप लगाए गए, छापेमारी हुई, सब भाजपा के इशारे पर हुई है.

19 अगस्त को CBI ने की थी छापेमारीः दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने 27 सितंबर को विजय नायर के रूप में पहली गिरफ्तारी की थी. विजय नायर एक एंटरटेनमेंट और इवेंट मीडिया कंपनी के पूर्व सीईओ हैं. ईडी ने इनके ठिकाने पर भी छापेमारी की थी. 19 अगस्त की सुबह गोवा, दमन दीव, हरियाणा, दिल्ली और यूपी सहित 7 राज्यों के 20 अन्य जगहों पर कई ब्यूरोक्रेट और कारोबारियों के यहां भी सीबीआई के छापे पड़े थे. इसमें दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर भी सीबीआई की छापेमारी हुई थी.

ये भी पढ़ेंः Explainer: दिल्ली में शराब को लेकर शोर क्यों? क्या है पूरा मामला और क्या है इसका भविष्य?

17 अगस्त को सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी. इसके बाद सीबीआई ने इस मामले में 10 अक्टूबर को अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया था.

नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली शराब घोटाला मामले (Delhi Liquor Scam Case) में दो लोक सेवकों समेत सात आरोपियों के खिलाफ सीबीआई कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया है. इसमें विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली, समीर महेंद्रू, अरुण रामचंद्र पिल्लई, मुत्थू गौतम, एक्साइज डिपार्टमेंट डिप्टी कमिश्नर कुलदीप सिंह और एक्साइज डिपार्टमेंट के असिस्टेंट कमिश्नर नरेंद्र सिंह का नाम शामिल है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है.

सीबीआई ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 7ए और 8 और इसके अलावा आपराधिक साजिश रचने की भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी के तहत 10,000 से अधिक पन्नों का आरोप पत्र पेश किया है. मामले में विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल सुनवाई कर रहे हैं. शुक्रवार दोपहर 2 बजे शुरू हुई सुनवाई में कोर्ट ने इस मामले को 30 नवंबर के लिए सूचीबद्ध कर दिया है. कोर्ट उस दिन आरोप पत्र पर संज्ञान ले सकती है. इसके बाद आरोपियों पर आरोप तय करने की प्रक्रिया शुरू होगी.

सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि अरुण रामचंद्र पिल्लई ने विजय नायर के माध्यम से आरोपी लोक सेवक को देने के लिए महेंद्रू से अनुचित आर्थिक लाभ एकत्र करता था. अर्जुन पांडेय ने एक बार नायर की ओर से महेंद्रू से लगभग 2-4 करोड़ रुपये की बड़ी नकद राशि ली थी.

  • CBI चार्जशीट में मनीष का नाम नहीं

    पूरा केस फ़र्ज़ी।रेड में कुछ नहीं मिला।800 अफ़सरों को 4 महीने जाँच में कुछ नहीं मिला

    मनीष ने शिक्षा क्रांति से देश के करोड़ों गरीब बच्चों को अच्छे भविष्य की उम्मीद दी।मुझे दुःख है ऐसे शख़्स को झूठे केस में फँसा बदनाम करने की साज़िश रची गयी

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केजरीवाल ने बताया फर्जी केसः इस मामले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि CBI चार्जशीट में मनीष का नाम नहीं है, क्योंकि यह पूरा केस फर्जी है. रेड में कुछ नहीं मिला. 800 अफसरों को 4 महीने तक जांच में कुछ नहीं मिला. मनीष ने शिक्षा क्रांति से देश के करोड़ों गरीब बच्चों को अच्छे भविष्य की उम्मीद दी है. मुझे दुःख है, ऐसे शख्स को झूठे केस में फंसाकर बदनाम करने की साजिश रची गई.

मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल और मुख्य सचिव को हटाने की मांग कीः चार्जशीट में नाम नहीं होने पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के उपराज्यपाल और मुख्य सचिव को पद से हटाने की मांग की है. सिसोदिया ने कहा है कि इन दोनों ने बीजेपी के इशारे पर गलत रिपोर्ट बनाई, इसलिए इन्हें हटाया जाए.

वहीं, आप के प्रदेश संयोजक और मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सीबीआई द्वारा शराब घोटाले में दायर चार्जशीट से एक बार यह साबित हो गया कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर जो भी आरोप लगाए गए थे, वह सब मनगढ़ंत थे. उसका कोई आधार नहीं था. राय ने कहा कि अदालत में सीबीआई ने जो चार्जशीट दायर किया है, उसमें आरोपी नंबर वन मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है. इससे यह बात तो साफ हो गई कि उन पर शराब घोटाले को लेकर जो भी आरोप लगाए गए, छापेमारी हुई, सब भाजपा के इशारे पर हुई है.

19 अगस्त को CBI ने की थी छापेमारीः दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने 27 सितंबर को विजय नायर के रूप में पहली गिरफ्तारी की थी. विजय नायर एक एंटरटेनमेंट और इवेंट मीडिया कंपनी के पूर्व सीईओ हैं. ईडी ने इनके ठिकाने पर भी छापेमारी की थी. 19 अगस्त की सुबह गोवा, दमन दीव, हरियाणा, दिल्ली और यूपी सहित 7 राज्यों के 20 अन्य जगहों पर कई ब्यूरोक्रेट और कारोबारियों के यहां भी सीबीआई के छापे पड़े थे. इसमें दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर भी सीबीआई की छापेमारी हुई थी.

ये भी पढ़ेंः Explainer: दिल्ली में शराब को लेकर शोर क्यों? क्या है पूरा मामला और क्या है इसका भविष्य?

17 अगस्त को सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी. इसके बाद सीबीआई ने इस मामले में 10 अक्टूबर को अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया था.

Last Updated : Nov 25, 2022, 6:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.