नई दिल्ली: दिल्ली के भागीरथ पैलेस में लगी भीषण आग से 250 से अधिक दुकानों को नुकसान हुआ था. दुकानों का काम फिर से शुरू करने के लिए कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स( कैट) ने केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार, बीमा कंपनियों के साथ-साथ अन्य एजेंसियों के साथ इस मुद्दे को लेकर तुरंत बातचीत करने की घोषणा की है, और हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया है.
भागीरथ पैलेस में आग से प्रभावित 250 दुकानदारों की मदद के लिए कैट ने एक बैठक आयोजित की. कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल और कैट दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विपिन आहूजा एवं प्रदेश महामंत्री आशीष ग्रोवर ने बताया की इस मामले में प्रभावित दुकानों की संख्या तथा उनमें रखे माल के नुक़सान की एक लिस्ट बनाने के लिए कैट, दिल्ली इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन ( डेटा) के अध्यक्ष अजय शर्मा सहित अन्य प्रमुख व्यापारी नेताओं के सहयोग की जरूरत होगी. उन्होंने स्पष्ट किया चूंकि प्रभावित दुकानें बिजली मार्केट का हिस्सा थीं, इसलिए इस मामले में कैट उन्हें हर संभव मदद देगा.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में श्रद्धा मर्डर जैसी वारदात, मां ने बेटे के साथ मिलकर पति को मारा, शव के 10 टुकड़े कर फ्रिज में रखे
कैट के अन्य प्रदेश महामंत्री देवराज बवेज़ा तथा सतेंद्र वधवा ने कहा, अफ़सोस की बात है कि दिल्ली सरकार ने अभी तक आग से प्रभावित व्यापारियों के लिए किसी भी मुआवज़े की कोई घोषणा नहीं की है. यही आग अगर झुग्गी झोपड़ियों में लगी होती तो अब तक मुआवज़े की लाइन लग गई होती. कैट दिल्ली सरकार से तुरंत मुआवजा देने की मांग करती है.
खंडेलवाल एवं अन्य व्यापारी नेताओं ने कहा कि कैट बीमा कंपनियों के साथ मीटिंग करेगा किसी भी व्यापारी का क्लेम लालफ़ीताशाही में न उलझे. यदि आवश्यकता पड़ी तो कैट इस मुद्दे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से मिलकर उनको बीमा कम्पनियों को उचित आदेश देने का आग्रह भी करेगा. व्यापारी नेताओं ने कहा कि किस प्रकार व्यापारियों की दुकानें जल्द से जल्द बन सकें और सरकार द्वारा इस मामले में क्या मदद दी जा सकती है, उस पर भी चर्चा होगी.
कैट, इस तरह के विभिन्न विषयों पर पुरानी दिल्ली की स्थिति पर विचार करने के लिए चाँदनी चौक के वरिष्ठ व्यापारी नेता सुभाष गोयल की अध्यक्षता में भागीरथ पैलेस की अन्य एसोसिएशन, दिल्ली हिंदुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन सहित चाँदनी चौक. चावड़ी बाज़ार, फ़तेहपुरी, खारी बावली, नया बाज़ार, अजमेरी गेट, लाहौरी गेट, सदर बाज़ार, कश्मीरी गेट, दरियागंज के प्रमुख व्यापारिक संगठनों की एक मीटिंग जल्द आयोजित करने जा रहा है. कैट के नेतृत्व में व्यापारियों का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी से भी मिलेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप