नई दिल्लीः राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को कोंडली से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार के खिलाफ मुकदमा शुरू करने का आदेश जारी किया है. मामला कोरोना काल के दौरान अगस्त 2021 का है. कुलदीप कुमार पर आरोप है कि उन्होंने कोविड महामारी के दौरान (आईपीसी की धारा 188) सरकारी अधिकारी के आदेश का उल्लंघन कर तिरंगा यात्रा में भाग लिया था.
कोर्ट ने मामले में सुनवाई के दौरान पहली नजर में सबूतों के आधार पर आप विधायक पर आरोप तय किए. विधायक ने खुद को मामले में दोषी मानने से इन्कार कर दिया. जिसके बाद मुकदमा शुरू करने का आदेश जारी किया गया. विधायक ने कोर्ट में तर्क दिया था कि उन्होंने क्षेत्र के एक चुने हुए प्रतिनिधि के रूप में तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया था.
ये भी पढ़ें: AAP ने गाजीपुर डंपिंग यार्ड से की कूड़ा विरोधी अभियान की शुरुआत
राउज एवेन्यू कोर्ट की एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) विधि गुप्ता आनंद ने कुलदीप कुमार और संजय कुमार के खिलाफ आरोप तय किए. इस मामले में अनीता भट्ट नाम की एक महिला भी आरोपित थी. जिसके अपराध कुबूल करने के बाद कोर्ट ने सात अगस्त को उसके खिलाफ आरोप तय किए थे.
बता दें कि कुलदीप कुमार वर्ष 2020 में पहली बार आम आदमी पार्टी की टिकिट पर विधायक चुने गए थे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार ढिल्लों को हराकर जीत दर्ज की थी. विधायक बनने से पहले कुलदीप कुमार निगम पार्षद थे. वह तत्कालीन पूर्वी दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की ओर से नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें: अमित शाह के आवास पर प्रदर्शन से पहले विधायक कुलदीप कुमार किए गए डिटेन
ये भी पढ़ें: निगम कर्मचारी के साथ मारपीट मामले में AAP का विरोध प्रदर्शन