ETV Bharat / state

Crime in NCR: दुकानदार की मौत मामले में दो नाबालिग समेत चार पर केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस - noida murder case

नोएडा में फुलके का ठेला लगाने को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत का कारण अपेंडिक्स बढ़ना बताया गया है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.

नोएडा हत्या केस
नोएडा हत्या केस
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 30, 2023, 10:17 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के हरौला गांव में एक व्यक्ति की मौत के मामले में दो नामजद समेत चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. इसमें दो नाबालिग भी शामिल है. फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही है. मामला थाना फेस-1 का है.

हरौला गांव निवासी पुष्पा देवी ने थाने में दी शिकायत में बताया कि 2 सितंबर को ठेला लगाने को लेकर अमरेश और विष्णुकांत समेत चार लोगों का उनके पति रतनलाल से झगड़ा हुआ था. इस घटना में उनके पति को गंभीर चोट आई थी. उन्हें उपचार के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां 9 सितंबर को उनकी मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने अस्पताल में यह बताया था कि उसके पति छत से गिर गए थे. दस सितंबर को इस मामले में महिला ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का शिकायत दर्ज कराया. थाना प्रभारी ने बताया कि रतनलाल की जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली है. उसमें उसकी मौत का कारण अपेंडिक्स बढ़ना बताया गया है. साथ ही एक जगह हाथ पर चोट का भी जिक्र किया गया है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.

लोहे के रॉड से कार सवार का सिर फोड़ा: नोएडा के अगाहपुर गांव में युवक और उसके तीन साथियों ने एक मीडिया संस्थान के संपादक के सिर पर लोहे की रॉड और तमंचे की बट से वार कर घायल कर दिया. बेहोशी की हालत में पीड़ित को छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए. शिकायत पर सेक्टर-49 थाने की पुलिस ने आरोपी राजा मौर्या और उसके तीन साथियों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

15 बैटरी के साथ चोर गिरफ्तार: नोएडा के सेक्टर 39 पुलिस ने विभिन्न जगहों से बैटरी चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की 15 बैटरी बरामद की है. आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र निवासी विशाल कुमार के रूप में हुई है. उसकी गिरफ्तारी सेक्टर 44 के पास से हुई है. थाना क्षेत्र में कई वारदात को अबतक अंजाम दे चुका था, इसके आपराधिक इतिहास को पुलिस खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें:

  1. Crime in NCR: प्रवर्तन निदेशालय में तैनात महिला अधिकारी ने फ्लैट मालिक पर दर्ज कराया केस, मारपीट का लगाया आरोप
  2. Crime In Ghaziabad: स्कूल में लड़की को चाकू मारने की फैली झूठी अफवाह, परिजन पहुंच गए स्कूल

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के हरौला गांव में एक व्यक्ति की मौत के मामले में दो नामजद समेत चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. इसमें दो नाबालिग भी शामिल है. फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही है. मामला थाना फेस-1 का है.

हरौला गांव निवासी पुष्पा देवी ने थाने में दी शिकायत में बताया कि 2 सितंबर को ठेला लगाने को लेकर अमरेश और विष्णुकांत समेत चार लोगों का उनके पति रतनलाल से झगड़ा हुआ था. इस घटना में उनके पति को गंभीर चोट आई थी. उन्हें उपचार के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां 9 सितंबर को उनकी मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने अस्पताल में यह बताया था कि उसके पति छत से गिर गए थे. दस सितंबर को इस मामले में महिला ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का शिकायत दर्ज कराया. थाना प्रभारी ने बताया कि रतनलाल की जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली है. उसमें उसकी मौत का कारण अपेंडिक्स बढ़ना बताया गया है. साथ ही एक जगह हाथ पर चोट का भी जिक्र किया गया है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.

लोहे के रॉड से कार सवार का सिर फोड़ा: नोएडा के अगाहपुर गांव में युवक और उसके तीन साथियों ने एक मीडिया संस्थान के संपादक के सिर पर लोहे की रॉड और तमंचे की बट से वार कर घायल कर दिया. बेहोशी की हालत में पीड़ित को छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए. शिकायत पर सेक्टर-49 थाने की पुलिस ने आरोपी राजा मौर्या और उसके तीन साथियों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

15 बैटरी के साथ चोर गिरफ्तार: नोएडा के सेक्टर 39 पुलिस ने विभिन्न जगहों से बैटरी चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की 15 बैटरी बरामद की है. आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र निवासी विशाल कुमार के रूप में हुई है. उसकी गिरफ्तारी सेक्टर 44 के पास से हुई है. थाना क्षेत्र में कई वारदात को अबतक अंजाम दे चुका था, इसके आपराधिक इतिहास को पुलिस खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें:

  1. Crime in NCR: प्रवर्तन निदेशालय में तैनात महिला अधिकारी ने फ्लैट मालिक पर दर्ज कराया केस, मारपीट का लगाया आरोप
  2. Crime In Ghaziabad: स्कूल में लड़की को चाकू मारने की फैली झूठी अफवाह, परिजन पहुंच गए स्कूल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.