ETV Bharat / state

नोएडा में सपा महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश सचिव सहित 14 पर मुकदमा दर्ज - DELHI NCR NEWS

सैफई के सुघर सिंह ने सपा महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश सचिव सोनिया यादव सहित 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. उनका आरोप है कि सोनिया यादव सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर उस पर आपत्तिजनक पोस्ट करती हैं और उन्हें बदनाम करने की कोशिश करती हैं.

सपा महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश सचिव
सपा महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश सचिव
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 10:57 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की करीबी सोनिया यादव और उसके पति प्रापर्टी डीलर यशपाल यादव समेत 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह केस सैफई के सुघर सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है. जिसमें उन्होंने सोनिया यादव मामले में निरूद्ध सभी 14 लोगों पर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर उस पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप लगाया गया है. सोनिया यादव वर्तमान में सेक्टर-122 नोएडा में रहती हैं.

सैफई महोत्सव के दौरान दोनों में हुआ था विवाद: दरअसल, साल 2016 में सैफई महोत्सव के दौरान सूघर सिंह और सपा महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव सोनिया यादव की मुलाकात हुई थी. यहीं पर दोनों के बीच कुछ विवाद हो गया था, जो आज भी चल रहा है. आरोप है कि इसी विवाद के कारण आरोपी सपा नेत्री ने पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी व पीड़ित की फोटो लगाकर फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया. इसके बाद उस पर आपत्तिजनक पोस्ट डालना शुरू कर दिया. विरोध जताने पर उनके खिलाफ केस दर्ज करा दिया गया.

हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण इस मामले की जांच प्रदेश स्तर से कराई गई, जिसमें पुलिस के पूछताछ करने पर आरोपी महिला कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सकी. जांच के उपरांत सेक्टर-113 थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू की गई है.

पीड़ित सुघर सिंह का भी है आपराधिक इतिहास: पीड़ित सुघर सिंह का भी आपराधिक इतिहास रहा है. साल 2020 में उनकी कार में से तमंचा, पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड आदि बरामद किया गया था. इस मामले में वह जेल की हवा भी खा चुके हैं. इस मामले में आरोपी सोनिया यादव का कहना है कि उन्होंने इससे पहले नोएडा पुलिस से संपर्क साध कर सुघर सिंह के खिलाफ शिकायत दी थी. उसने सैफई में भी मेरे खिलाफ एसटीएसटी का केस दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस ने न तो हमसे पूछताछ की न ही हमारा पक्ष जाना, एकतरफा कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़ें: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले अरविंद केजरीवाल, अध्यादेश के खिलाफ मांगा सहयोग

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की करीबी सोनिया यादव और उसके पति प्रापर्टी डीलर यशपाल यादव समेत 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह केस सैफई के सुघर सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है. जिसमें उन्होंने सोनिया यादव मामले में निरूद्ध सभी 14 लोगों पर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर उस पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप लगाया गया है. सोनिया यादव वर्तमान में सेक्टर-122 नोएडा में रहती हैं.

सैफई महोत्सव के दौरान दोनों में हुआ था विवाद: दरअसल, साल 2016 में सैफई महोत्सव के दौरान सूघर सिंह और सपा महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव सोनिया यादव की मुलाकात हुई थी. यहीं पर दोनों के बीच कुछ विवाद हो गया था, जो आज भी चल रहा है. आरोप है कि इसी विवाद के कारण आरोपी सपा नेत्री ने पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी व पीड़ित की फोटो लगाकर फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया. इसके बाद उस पर आपत्तिजनक पोस्ट डालना शुरू कर दिया. विरोध जताने पर उनके खिलाफ केस दर्ज करा दिया गया.

हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण इस मामले की जांच प्रदेश स्तर से कराई गई, जिसमें पुलिस के पूछताछ करने पर आरोपी महिला कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सकी. जांच के उपरांत सेक्टर-113 थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू की गई है.

पीड़ित सुघर सिंह का भी है आपराधिक इतिहास: पीड़ित सुघर सिंह का भी आपराधिक इतिहास रहा है. साल 2020 में उनकी कार में से तमंचा, पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड आदि बरामद किया गया था. इस मामले में वह जेल की हवा भी खा चुके हैं. इस मामले में आरोपी सोनिया यादव का कहना है कि उन्होंने इससे पहले नोएडा पुलिस से संपर्क साध कर सुघर सिंह के खिलाफ शिकायत दी थी. उसने सैफई में भी मेरे खिलाफ एसटीएसटी का केस दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस ने न तो हमसे पूछताछ की न ही हमारा पक्ष जाना, एकतरफा कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़ें: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले अरविंद केजरीवाल, अध्यादेश के खिलाफ मांगा सहयोग

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.