नई दिल्ली: राजधानी में रविवार को बारिश होने से जहां मौसम सुहाना हो गया. वहीं आरके पुरम में एक बड़ा हादसा होने से बच गया. दरअसल आरके पुरम के सेक्टर 12 की 3 दुकानों के ऊपर का छज्जा भरभराकर गिर गया. रविवार का दिन और बारिश होने की वजह से दुकानों पर ग्राहक नहीं थे, इसलिए हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
बताया जा रहा है कि आरके पुरम सेक्टर 12 में बना यह मार्केट 50 सालों से ज्यादा पुराना है. इस मार्केट की देखरेख केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के हाथों में है. कहा जा रहा है कि इनके रख-रखाव और मरम्मत न कराए जाने के कारण यह हादसा हुआ. इतना ही नहीं, सीलन की वजह से दुकानों में दरारें आ चुकी हैं. वहीं बिल्डिंग भी जर्जर स्थिति में है.
यह भी पढ़ें-Water Logging In Delhi: बारिश के बाद ओखला मोड़ के पास जलभराव से लोग परेशान
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय निगम पार्षद धर्मवीर सिंह वहां पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि यहां की दुकानें काफी पुरानी हैं. सीपीडब्ल्यूडी ऊपर बने फ्लैट्स की देखरेख करती है और एमसीडी नीचे दुकानों की. पार्षद ने यह भी कहा कि अगर दुकानों की मरम्मत बराबर की जाती तो ये छाज्जा न ढहता. इन दुकानों का छज्जा भी काफी बाहर निकला हुआ था. उनके अलावा दुकानदारों ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहले पहुंची, जबकि सीपीडब्ल्यूडी और एमसीडी के अधिकारी काफी देर बाद पहुंचे.
यह भी पढ़ें-AAP Vs Congress: भाजपा से मिले हुए हैं केजरीवाल, वह विपक्षी एकता तोड़ना चाहते हैं, AAP पर बरसे अजय माकन