ETV Bharat / state

3 मई से स्वैच्छिक लॉकडाउन की तैयारी में कैट, शाम 5 बजे दिल्ली के व्यापारियों से मीटिंग - कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण लगाए गए लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के लिए कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.

CAIT preparing for voluntary lockdown from 3 May
कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 12:59 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के हालात संभलने का नाम नहीं ले रहे हैं. रोजाना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अस्पतालों में व्यवस्था चरमराई हुई है. इसी बीच कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने फैसला लिया है कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाना चाहिए. कैट की ओर से कहा गया है कि व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक कर स्वैच्छिक लॉकडाउन लगाया जाएगा.

3 मई से स्वैच्छिक लॉकडाउन की तैयारी में कैट
मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल को लिखा पत्र

कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने मौजूदा हालातों को देखते हुए लॉकडाउन को 15 मई तक किए जाने की अपील की है. इसके लिए कैट की तरफ से दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि 30 अप्रैल को शाम 5 बजे अलग-अलग व्यापारिक संगठनों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मीटिंग की जाएगी और इसमें यह फैसला लिया जाएगा.

CAIT preparing for voluntary lockdown from 3 May
पत्र

उन्होंने कहा कि बाजार अभी खुलने की स्थिति में नहीं है, कोरोना की स्थिति अभी संभल नहीं रही है. अस्पतालों में दवाइयां, मेडिकल उपकरण की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में बाजार खोले जाएंगे, तो हालात और भी ज्यादा खराब हो सकते हैं.

CAIT preparing for voluntary lockdown from 3 May
पत्र

'मौजूदा स्थिति में इलाज मिल पाना बेहद मुश्किल'

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि लगातार व्यापारियों से बात की जा रही है और दिल्ली के बिगड़ते हालातों को लेकर सभी व्यापारियों का यही मत है कि बाजारों को अभी ना खोला जाए, क्योंकि स्थिति लगातार बिगड़ रही है, ऐसे में बाजार खोले जाते हैं और कोई भी व्यापारी या उसके कर्मचारी संक्रमित होते हैं, तो उन्हें मौजूदा स्थिति में इलाज मिल पाना बहुत मुश्किल है.

ये भी पढ़ें:-कैट ने पीएम को पत्र लिखकर गैरजरूरी कानूनों को समाप्त करने के लिए किया धन्यवाद

व्यापारी लगाएंगे स्वैच्छिक लॉकडाउन

प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के लिए दिल्ली के प्रमुख व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक की गई. जिसमें 95 से अधिक व्यापारी नेता शामिल हुए और इन सभी ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि दिल्ली के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से यह अपील करेंगे कि 15 मई तक दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाया जाए. इसी को लेकर व्यापरियों के साथ मीटिंग करेंगे और और अगर सरकार किसी कारण से लॉकडाउन आगे नहीं बढ़ा पाती है, तो दिल्ली के सभी व्यापारी अपनी इच्छा से लॉकडाउन को आगे बढ़ाएंगे.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के हालात संभलने का नाम नहीं ले रहे हैं. रोजाना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अस्पतालों में व्यवस्था चरमराई हुई है. इसी बीच कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने फैसला लिया है कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाना चाहिए. कैट की ओर से कहा गया है कि व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक कर स्वैच्छिक लॉकडाउन लगाया जाएगा.

3 मई से स्वैच्छिक लॉकडाउन की तैयारी में कैट
मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल को लिखा पत्र

कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने मौजूदा हालातों को देखते हुए लॉकडाउन को 15 मई तक किए जाने की अपील की है. इसके लिए कैट की तरफ से दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि 30 अप्रैल को शाम 5 बजे अलग-अलग व्यापारिक संगठनों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मीटिंग की जाएगी और इसमें यह फैसला लिया जाएगा.

CAIT preparing for voluntary lockdown from 3 May
पत्र

उन्होंने कहा कि बाजार अभी खुलने की स्थिति में नहीं है, कोरोना की स्थिति अभी संभल नहीं रही है. अस्पतालों में दवाइयां, मेडिकल उपकरण की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में बाजार खोले जाएंगे, तो हालात और भी ज्यादा खराब हो सकते हैं.

CAIT preparing for voluntary lockdown from 3 May
पत्र

'मौजूदा स्थिति में इलाज मिल पाना बेहद मुश्किल'

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि लगातार व्यापारियों से बात की जा रही है और दिल्ली के बिगड़ते हालातों को लेकर सभी व्यापारियों का यही मत है कि बाजारों को अभी ना खोला जाए, क्योंकि स्थिति लगातार बिगड़ रही है, ऐसे में बाजार खोले जाते हैं और कोई भी व्यापारी या उसके कर्मचारी संक्रमित होते हैं, तो उन्हें मौजूदा स्थिति में इलाज मिल पाना बहुत मुश्किल है.

ये भी पढ़ें:-कैट ने पीएम को पत्र लिखकर गैरजरूरी कानूनों को समाप्त करने के लिए किया धन्यवाद

व्यापारी लगाएंगे स्वैच्छिक लॉकडाउन

प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के लिए दिल्ली के प्रमुख व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक की गई. जिसमें 95 से अधिक व्यापारी नेता शामिल हुए और इन सभी ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि दिल्ली के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से यह अपील करेंगे कि 15 मई तक दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाया जाए. इसी को लेकर व्यापरियों के साथ मीटिंग करेंगे और और अगर सरकार किसी कारण से लॉकडाउन आगे नहीं बढ़ा पाती है, तो दिल्ली के सभी व्यापारी अपनी इच्छा से लॉकडाउन को आगे बढ़ाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.