नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव में पहली बार ईवीएम मशीन के साथ वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल चुनाव आयोग करने जा रहा है. इस सम्बन्ध में वोटरों के बीच जागरूकता को लेकर दिल्ली चुनाव आयोग ने भी कमर कस ली है. दिल्ली के अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों में जागरुकता कार्यशाला आयोजित की जा रही है.
दिल्ली के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर रणवीर सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में ईवीएम मशीन और वोटर लिस्ट में गड़बड़ होने की सारी शंकाओं को खारिज किया.
इन तारीखों को वोटर करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
वोटर लिस्ट को लेकर रणवीर सिंह ने राजनीतिक दलों द्वारा पैदा की जा रही शंकाओं को खारिज करते हुए कहा कि नागरिकों को अपना नाम लिस्ट में चेक करना चाहिए. हमने उसमें रिवीजन किया है अभी भी समय है और आप वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वा सकते हैं. 23 और 24 फरवरी को दिल्ली चुनाव आयोग अलग-अलग मतदान केंद्रों पर कैंप लगा रहा है जहां वोटर खुद को रजिस्टर करवा सकते हैं.