ETV Bharat / state

4 पार्षदों ने लगाया विधायकी का चौका तो आया उपचुनाव का मौका - delhi byelection

दिल्ली नगर निगम की 5 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में 4 सीटें इसलिए खाली हुईं क्योंकि पार्षद पिछले विधानसभा चुनाव में विधायक बन गए. ये सभी आप के पार्षद थे, जो विधायक बने. इसलिए कहा भी जा रहा है कि दिल्ली में विधायकी का रास्ता पार्षद से होकर जाता है.

4 पार्षदों ने लगाया विधायकी का चौका तो लगा उपचुनाव का मौका
4 पार्षदों ने लगाया विधायकी का चौका तो लगा उपचुनाव का मौका
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 4:09 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम की 5 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. 28 फरवरी को वोटिंग है. इस उपचुनाव को 2022 के MCD चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. आप के साथ ही कांग्रेस और भाजपा ने इन सीटों पर अपना पूरा दमखम लगा दिया है.

विधायकों से सांसदों तक प्रचार करने पहुंचे हैं. यह सीटें आम आदमी पार्टी के लिए साख का सवाल जरूर हो सकती हैं, क्योंकि इनमें से 4 सीटें पर पिछले MCD चुनाव में आप ने जीत दर्ज की थी, लेकिन यह जानना दिलचस्प होगा इन 5 सीटों में से 4 पर उपचुनाव इसलिए हो रहे हैं, क्योंकि यहां के पार्षद विधायक बन गए हैं. जबकि शालीमार शीट के पार्षद की मृत्यु हो गई थी.

त्रिलोकपुरी के पार्षद रोहित महरोलिया बने विधायक

त्रिलोकपुरी वार्ड दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के बाद से ही खाली है. 2017 निगम चुनाव के दौरान इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा किया था. 2020 के विधानसभा चुनाव में आप ने राजू धींगवान का टिकट काट कर त्रिलोकपुरी के पार्षद रोहित महरोलिया को चुनाव लड़वाया था.

रोहित महरोलिया ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी के किरण वैध को हराया था और विधायक बने थे. रोहित महरोलिया के विधायक बनने से ही त्रिलोकपुरी वार्ड की सीट खाली हुई थी.

चौहान बांगर के पार्षद अब्दुल रहमान बने विधायक

चौहान बांगर वार्ड दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के बाद से ही खाली है. 2017 निगम चुनाव के दौरान इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा किया था. 2020 के विधानसभा चुनाव में आप ने इशराक खान का टिकट काट कर चौहान बांगर के पार्षद अब्दुल रहमान को चुनाव लड़वाया. अब्दुल रहमान ने इस सीट पर मतीन अहमद को हराया था और विधायक बने थे.

कल्याणपुरी से पार्षद कुलदीप कुमार बने विधायक

कल्याणपुरी वॉर्ड 8 ई सीट दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के बाद से ही खाली है. 2017 निगम चुनाव के दौरान इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा किया था. 2020 के विधानसभा चुनाव में कोंडली विधानसभा में आप ने मनोज कुमार का पत्ता काट कर वार्ड पार्षद कुलदीप कुमार को मैदान में उतारा था.

कुलदीप कुमार ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां BJP के उम्मीवार राजकुमार को 17,907 वोटों से हरा दिया था. इस तरह कुलदीप कुमार के विधायक बनन से कल्याणपुरी 8ई वार्ड की ये सीट खाली हुई थी.

बसपा से आए जय भगवान पहले पार्षद फिर विधायक बने

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के वार्ड रोहिणी-सी (32 एन) वार्ड दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के पहले से ही खाली है. रोहिणी-सी (32 एन) वार्ड के बसपा पार्षद जय भगवान ने फरवरी 2020 में हुए विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली थी और आम आदमी पार्टी ने उनको विधानसभा में टिकट भी दे दिया था, जिसमें उनको जीत हासिल हुई और वे दिल्ली विधानसभा पहुंच गए. इसके बाद से ही ये सीट खाली है.

ये भी पढ़ें- कल्याणपुरी से ईटीवी चौपाल: चाहिए सफाई और पार्कों के बेहतर हाल

ये भी पढ़ें- MCD उपचुनाव: आप की साख दांव पर, सांसद से मुख्यमंत्री तक ने किया प्रचार

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम की 5 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. 28 फरवरी को वोटिंग है. इस उपचुनाव को 2022 के MCD चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. आप के साथ ही कांग्रेस और भाजपा ने इन सीटों पर अपना पूरा दमखम लगा दिया है.

विधायकों से सांसदों तक प्रचार करने पहुंचे हैं. यह सीटें आम आदमी पार्टी के लिए साख का सवाल जरूर हो सकती हैं, क्योंकि इनमें से 4 सीटें पर पिछले MCD चुनाव में आप ने जीत दर्ज की थी, लेकिन यह जानना दिलचस्प होगा इन 5 सीटों में से 4 पर उपचुनाव इसलिए हो रहे हैं, क्योंकि यहां के पार्षद विधायक बन गए हैं. जबकि शालीमार शीट के पार्षद की मृत्यु हो गई थी.

त्रिलोकपुरी के पार्षद रोहित महरोलिया बने विधायक

त्रिलोकपुरी वार्ड दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के बाद से ही खाली है. 2017 निगम चुनाव के दौरान इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा किया था. 2020 के विधानसभा चुनाव में आप ने राजू धींगवान का टिकट काट कर त्रिलोकपुरी के पार्षद रोहित महरोलिया को चुनाव लड़वाया था.

रोहित महरोलिया ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी के किरण वैध को हराया था और विधायक बने थे. रोहित महरोलिया के विधायक बनने से ही त्रिलोकपुरी वार्ड की सीट खाली हुई थी.

चौहान बांगर के पार्षद अब्दुल रहमान बने विधायक

चौहान बांगर वार्ड दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के बाद से ही खाली है. 2017 निगम चुनाव के दौरान इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा किया था. 2020 के विधानसभा चुनाव में आप ने इशराक खान का टिकट काट कर चौहान बांगर के पार्षद अब्दुल रहमान को चुनाव लड़वाया. अब्दुल रहमान ने इस सीट पर मतीन अहमद को हराया था और विधायक बने थे.

कल्याणपुरी से पार्षद कुलदीप कुमार बने विधायक

कल्याणपुरी वॉर्ड 8 ई सीट दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के बाद से ही खाली है. 2017 निगम चुनाव के दौरान इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा किया था. 2020 के विधानसभा चुनाव में कोंडली विधानसभा में आप ने मनोज कुमार का पत्ता काट कर वार्ड पार्षद कुलदीप कुमार को मैदान में उतारा था.

कुलदीप कुमार ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां BJP के उम्मीवार राजकुमार को 17,907 वोटों से हरा दिया था. इस तरह कुलदीप कुमार के विधायक बनन से कल्याणपुरी 8ई वार्ड की ये सीट खाली हुई थी.

बसपा से आए जय भगवान पहले पार्षद फिर विधायक बने

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के वार्ड रोहिणी-सी (32 एन) वार्ड दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के पहले से ही खाली है. रोहिणी-सी (32 एन) वार्ड के बसपा पार्षद जय भगवान ने फरवरी 2020 में हुए विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली थी और आम आदमी पार्टी ने उनको विधानसभा में टिकट भी दे दिया था, जिसमें उनको जीत हासिल हुई और वे दिल्ली विधानसभा पहुंच गए. इसके बाद से ही ये सीट खाली है.

ये भी पढ़ें- कल्याणपुरी से ईटीवी चौपाल: चाहिए सफाई और पार्कों के बेहतर हाल

ये भी पढ़ें- MCD उपचुनाव: आप की साख दांव पर, सांसद से मुख्यमंत्री तक ने किया प्रचार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.