ETV Bharat / state

LIVE: MCD की पांच सीटों पर मतदान खत्म, नॉर्थ और ईस्ट में 5:30 बजे तक लगभग 50 प्रतिशत वोटिंग - दिल्ली एमसीडी उपचुनाव

mcd by elections
एमसीडी उपचुनाव
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 7:20 AM IST

Updated : Feb 28, 2021, 7:10 PM IST

19:06 February 28

नॉर्थ और ईस्ट में 5:30 बजे तक लगभग 50 प्रतिशत वोटिंग

नॉर्थ- 44.05%

ईस्ट- 56.92%

टोटल- 50.86%

17:32 February 28

वोट डालने के बाद आप एमएलए रोहित कुमार ने किया पांचों सीटें जीतने का दावा

दिल्ली नगर निगम के त्रिलोकपुरी वार्ड से पार्षद रहे आम आदमी पार्टी के त्रिलोकपुरी विधानसभा से विधायक रोहित कुमार ने दावा किया है कि दिल्ली नगर निगम उपचुनाव की सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी जीत दर्ज करेगी.

16:54 February 28

नॉर्थ और ईस्ट में 3:30 बजे तक लगभग 42 प्रतिशत वोटिंग

  • नॉर्थ- 37.34%
  • ईस्ट- 47.86%
  • टोटल- 42.91

14:23 February 28

नॉर्थ और ईस्ट में 1:30 बजे तक लगभग 32 प्रतिशत वोटिंग

एमसीडी उपचुनाव के तहत विभिन्न पोलिंग बूथों पर मतदान की प्रक्रिया जारी है. ईस्ट और नॉर्थ में साढ़े 1.30 बजे तक लगभग 32 फीसदी वोटिंग हुई. नॉर्थ के रोहिणी और शालीमार बाग में लगभग 27.97 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं ईस्ट की तीन सीटें- त्रिलोकपुरी, चौहान बांगर और कल्याणपुरी में लगभग 36.05 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

12:28 February 28

नॉर्थ और ईस्ट में 11:30 बजे तक लगभग 20 प्रतिशत वोटिंग

एमसीडी उपचुनाव के तहत विभिन्न पोलिंग बूथों पर मतदान की प्रक्रिया जारी है. ईस्ट और नॉर्थ में साढ़े 11 बजे तक लगभग 20 फीसदी वोटिंग हुई. नॉर्थ के रोहिणी और शालीमार बाग में लगभग 17.54 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं ईस्ट की तीन सीटें- त्रिलोकपुरी, चौहान बांगर और कल्याणपुरी में लगभग 22.90 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

12:27 February 28

12:19 February 28

नितिन त्यागी को हिरासत में लिया गया

आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व विधायक नितिन त्यागी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया.

10:55 February 28

संवेदनशील बूथों पर अर्धसैनिक बल तैनात

अर्धसैनिक बल भी तैनात

मतदान के मद्देनजर संवेदनशील बूथों पर दिल्ली पुलिस के अलावा केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों की भी तैनाती की गई है.

10:51 February 28

वोट पोल्स

by elections in five seats of delhi municipal corporation
वोट पोल्स...

10:13 February 28

पूर्व विधायक नितिन त्यागी की पुलिसकर्मियों से बहस

नितिन त्यागी की पुलिसकर्मियों से बहस

मतदान केंद्र के अंदर जाने को लेकर पुलिसकर्मियों से बहस करते दिखे पूर्व विधायक नितिन त्यागी.

09:59 February 28

नॉर्थ और ईस्ट में 9:30 बजे तक लगभग 3 प्रतिशत वोटिंग

कोविड नियमों का किया जा रहा पालन

एमसीडी उपचुनाव के तहत विभिन्न पोलिंग बूथों पर मतदान की प्रक्रिया जारी है. ईस्ट और नॉर्थ में साढ़े 9 बजे तक लगभग 3 फीसदी वोटिंग हुई. नॉर्थ के रोहिणी और शालीमार बाग में लगभग 2.20 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं ईस्ट की तीन सीटें- त्रिलोकपुरी, चौहान बांगर और कल्याणपुरी में लगभग 3.66 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

09:12 February 28

पहचान पत्र की जांच के बाद अंदर जाने की इजाजत

पहचान पत्र की जांच के बाद अंदर जाने की इजाजत

08:55 February 28

त्रिलोकपुरी में मतदान जारी

MCD उपचुनाव

दिल्ली के त्रिलोकपुरी और रोहिणी के पोलिंग बूथों पर भी मतदान प्रक्रिया सतत रूप से चल रही है.

08:31 February 28

धीमी है मतदान की प्रक्रिया

पहचान पत्र की जांच के बाद अंदर जाने की इजाजत

कल्यानणपुरी वार्ड के राजकीय सर्वोदय कन्या बाल विद्यालय की पोलिंग बूथ पर मतदान की प्रक्रिया धीमी चल रही है. स्कूल के गेट पर पहचान पत्र की जांच के बाद ही मतदाताओं को अंदर जाने की इजाजत दी जा रही है.

06:38 February 28

3 मार्च को आएंगे नतीजे

मतदान जारी.

राजधानी दिल्ली में आज MCD की पांच सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. उपचुनाव को 2022 में होने वाले MCD चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. उपचुनाव में कुल 2.42 लाख मतदाता मतदान करने वाले हैं. बता दें कि कि इन पांचों सीटों पर अलग-अलग कारणों से उपचुनाव हो रहे हैं. जिसमें तीन सीटें आम आदमी पार्टी, एक निर्दलीय और एक सीट भारतीय जनता पार्टी की झोली में थी. 

19:06 February 28

नॉर्थ और ईस्ट में 5:30 बजे तक लगभग 50 प्रतिशत वोटिंग

नॉर्थ- 44.05%

ईस्ट- 56.92%

टोटल- 50.86%

17:32 February 28

वोट डालने के बाद आप एमएलए रोहित कुमार ने किया पांचों सीटें जीतने का दावा

दिल्ली नगर निगम के त्रिलोकपुरी वार्ड से पार्षद रहे आम आदमी पार्टी के त्रिलोकपुरी विधानसभा से विधायक रोहित कुमार ने दावा किया है कि दिल्ली नगर निगम उपचुनाव की सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी जीत दर्ज करेगी.

16:54 February 28

नॉर्थ और ईस्ट में 3:30 बजे तक लगभग 42 प्रतिशत वोटिंग

  • नॉर्थ- 37.34%
  • ईस्ट- 47.86%
  • टोटल- 42.91

14:23 February 28

नॉर्थ और ईस्ट में 1:30 बजे तक लगभग 32 प्रतिशत वोटिंग

एमसीडी उपचुनाव के तहत विभिन्न पोलिंग बूथों पर मतदान की प्रक्रिया जारी है. ईस्ट और नॉर्थ में साढ़े 1.30 बजे तक लगभग 32 फीसदी वोटिंग हुई. नॉर्थ के रोहिणी और शालीमार बाग में लगभग 27.97 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं ईस्ट की तीन सीटें- त्रिलोकपुरी, चौहान बांगर और कल्याणपुरी में लगभग 36.05 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

12:28 February 28

नॉर्थ और ईस्ट में 11:30 बजे तक लगभग 20 प्रतिशत वोटिंग

एमसीडी उपचुनाव के तहत विभिन्न पोलिंग बूथों पर मतदान की प्रक्रिया जारी है. ईस्ट और नॉर्थ में साढ़े 11 बजे तक लगभग 20 फीसदी वोटिंग हुई. नॉर्थ के रोहिणी और शालीमार बाग में लगभग 17.54 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं ईस्ट की तीन सीटें- त्रिलोकपुरी, चौहान बांगर और कल्याणपुरी में लगभग 22.90 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

12:27 February 28

12:19 February 28

नितिन त्यागी को हिरासत में लिया गया

आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व विधायक नितिन त्यागी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया.

10:55 February 28

संवेदनशील बूथों पर अर्धसैनिक बल तैनात

अर्धसैनिक बल भी तैनात

मतदान के मद्देनजर संवेदनशील बूथों पर दिल्ली पुलिस के अलावा केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों की भी तैनाती की गई है.

10:51 February 28

वोट पोल्स

by elections in five seats of delhi municipal corporation
वोट पोल्स...

10:13 February 28

पूर्व विधायक नितिन त्यागी की पुलिसकर्मियों से बहस

नितिन त्यागी की पुलिसकर्मियों से बहस

मतदान केंद्र के अंदर जाने को लेकर पुलिसकर्मियों से बहस करते दिखे पूर्व विधायक नितिन त्यागी.

09:59 February 28

नॉर्थ और ईस्ट में 9:30 बजे तक लगभग 3 प्रतिशत वोटिंग

कोविड नियमों का किया जा रहा पालन

एमसीडी उपचुनाव के तहत विभिन्न पोलिंग बूथों पर मतदान की प्रक्रिया जारी है. ईस्ट और नॉर्थ में साढ़े 9 बजे तक लगभग 3 फीसदी वोटिंग हुई. नॉर्थ के रोहिणी और शालीमार बाग में लगभग 2.20 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं ईस्ट की तीन सीटें- त्रिलोकपुरी, चौहान बांगर और कल्याणपुरी में लगभग 3.66 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

09:12 February 28

पहचान पत्र की जांच के बाद अंदर जाने की इजाजत

पहचान पत्र की जांच के बाद अंदर जाने की इजाजत

08:55 February 28

त्रिलोकपुरी में मतदान जारी

MCD उपचुनाव

दिल्ली के त्रिलोकपुरी और रोहिणी के पोलिंग बूथों पर भी मतदान प्रक्रिया सतत रूप से चल रही है.

08:31 February 28

धीमी है मतदान की प्रक्रिया

पहचान पत्र की जांच के बाद अंदर जाने की इजाजत

कल्यानणपुरी वार्ड के राजकीय सर्वोदय कन्या बाल विद्यालय की पोलिंग बूथ पर मतदान की प्रक्रिया धीमी चल रही है. स्कूल के गेट पर पहचान पत्र की जांच के बाद ही मतदाताओं को अंदर जाने की इजाजत दी जा रही है.

06:38 February 28

3 मार्च को आएंगे नतीजे

मतदान जारी.

राजधानी दिल्ली में आज MCD की पांच सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. उपचुनाव को 2022 में होने वाले MCD चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. उपचुनाव में कुल 2.42 लाख मतदाता मतदान करने वाले हैं. बता दें कि कि इन पांचों सीटों पर अलग-अलग कारणों से उपचुनाव हो रहे हैं. जिसमें तीन सीटें आम आदमी पार्टी, एक निर्दलीय और एक सीट भारतीय जनता पार्टी की झोली में थी. 

Last Updated : Feb 28, 2021, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.