नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम की शुक्रवार को होने वाली बजट बैठक स्थगित कर दी गई है. यह अब बैठक शनिवार दोपहर दो बजे होगी होगी. दिल्ली नगर निगम की विशेष बजट बैठक में शुक्रवार को कमिश्नर ज्ञानेश भारती को निगम का बजट पेश करना था. इसके लिए दोपहर दो बजे बजट की विशेष बैठक बुलाई गई थी, जिसमें कमिश्नर वर्ष 2023-24 का संशोधित बजट अनुमान और 2024-2025 का बजट अनुमान प्रस्तुत करते. हालांकि मात्र एक घंटे पहले बैठक को स्थगित कर दिया गया.
इस बजट बैठक को लेकर दिल्ली भाजपा पहले से ही आम आदमी पार्टी पर हमलावर थी. दिल्ली भाजपा का कहना है कि बिना स्थाई समिति के बजट को सदन में लाया जा रहा है, जो अलोकतांत्रिक है. भाजपा की तरफ से इस प्रक्रिया को कानूनी तौर पर चुनौती देने की चेतावनी भी दी गई थी. इसी बीच शुक्रवार को होने वाली बैठक स्थगित हो गई है, ऐसे में आम आदमी पार्टी की सरकार बैक फुट पर नजर आ रही है.
हालांकि शनिवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद विशेष बजट बैठक बुलाई गई है, क्योंकि 10 दिसंबर से पहले बजट को पेश करना जरूरी है. भाजपा पार्षदों का कहना है कि आम आदमी पार्टी की सरकार नियम कानून को ताक पर रखकर बिना किसी तैयारी के काम कर रही है. दिल्ली नगर निगम कि बजट बैठक स्थगित किए जाने को लेकर भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने 'आप' नेता और कार्रकर्ताओं को अनाड़ी कहा है. उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी को बजट कि कुछ समझ नहीं हैं और निगम में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में हवा की गुणवत्ता हुई 'बहुत खराब', पहाड़ों की बर्फबारी से गिर रहा तापमान