नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 42 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. वहीं बसपा ने नारायण दत्त शर्मा को बदरपुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.
![BSP released list of 42 candidates for Delhi election](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ncr-gzb-01-bsp-election-list-7206664_18012020224756_1801f_1579367876_861.jpg)
नारायण दत्त AAP छोड़ बसपा में शामिल
आपकों बता दें कि आज ही नारायण दत्त शर्मा आम आदमी पार्टी छोड़ बहुजन समाज पार्टी में आए है. नारायण दत्त शर्मा को बहुजन समाज पार्टी ने बदरपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया है. साल 2008 में बसपा के टिकट पर बदरपुर सीट से राम सिंह नेताजी विधानसभा चुनाव जीते थे.
सीटों का समीकरण
दिल्ली की कुछ महत्वपूर्ण सीटों की बात करें तो बहुजन समाज पार्टी ने नई दिल्ली सीट से रामगुलाम, लक्ष्मी नगर से जयराम लाल, राजेंद्र नगर से जगदीश और चांदनी चौक से सुदेश सिरोलिया को टिकट दिया है.
8 अनुसूचित जाति की सीटों पर उतारे उम्मीदवार
दिल्ली विधानसभा की 12 सीटें अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. पार्टी की ओर से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 8 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है.
28 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा बाकी
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर बहुजन समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी. अभी पार्टी की ओर से 42 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. उम्मीद है कि जल्द बसपा की ओर से बाकी 28 सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा होगी. साल 2008 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने केवल 2 सीटों पर जीत दर्ज की थी.