नई दिल्ली: कांग्रेस और बीएसपी के कई स्थानीय नेताओं ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी का दामन थामा. पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दूसरे दलों के कई नेताओं को आम आदमी पार्टी में शामिल कराया.
कई नेताओं ने थामा AAP का दामन
इनमें बसपा दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष टीकाराम गौतम, बसपा के लक्ष्मीनगर जिलाअध्यक्ष भोले शंकर, बसपा के पूर्व लोकसभा कॉर्डिनेटर नत्थू सिंह, बसपा के पूर्व निगम प्रत्याशी राजकुमार, राजरानी और कांग्रेस के पूर्व निगम प्रत्याशी देवेश कौशिक, प्रदेश कार्यकारिणी डेलीगेट बंटी शर्मा, समेत कई नेताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा.
इस मौके पर सांसद संजय सिंह ने कहा कि इन सभी लोगों का पार्टी में तहे दिल से स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार विकास के जो कार्य कर रही है, उससे प्रभावित होकर भारी संख्या में आम आदमी पार्टी से लोग जुड़ रहे हैं, इससे दिल्ली में पार्टी का संगठन और मजबूत होगा.
'केजरीवाल से प्रभावित होकर AAP में शामिल'
आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं ने भी पार्टी के प्रति अपना समर्पण दिखाया. कांग्रेस नेता देवेश कौशिक ने कहा कि मैं पिछले 20 साल से दिल्ली की राजनीति में सक्रिय हूं. लेकिन पिछले 5 साल में अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए कार्यों से प्रभावित होकर अब आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहा हूं.