नई दिल्ली: यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यीडा) से प्लॉट खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले बीएसएफ के एक अधिकारी से ठगों ने करीब दो लाख रुपए ठग लिए. पीड़ित ने अथॉरिटी की वेबसाइट के माध्यम से प्लॉट लेने के लिए आवेदन किया था. इसके बाद उन्हें कॉल आई कि आपने जो प्लॉट के लिए आवेदन किया है उसकी 25% धनराशि चुका दें ताकि आगे की प्रक्रिया जारी की जा सके.
उन्होंने कॉल करने वाले व्यक्ति द्वारा बताए गए बैंक अकाउंट में करीब 2 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. लेकिन अगले ही दिन शेष 75 प्रतिशत राशि के लिए उनके पास कॉल आने लगे. बार-बार कॉल आने पर वह अपनी उन्हें शक हुआ. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में जमीन के नाम पर किसानों से ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, संजय सिंह बीएसएफ में अधिकारी हैं और लोधी रोड स्थित मुख्यालय में तैनात हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के ग्रेटर नोएडा स्थित योजना में प्लॉट लेने के लिए आवेदन किया था. उन्होंने अथॉरिटी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया था. उन्होंने जिस प्लॉट के लिए आवेदन किया था वह करीब आठ लाख रुपए का था.
एक दिन उन्हें कॉल आया कि प्लॉट की कीमत की 25% धनराशि रुपए जमा कर दें ताकि उनके आवेदन पर आगे कार्रवाई की जा सके. उन्होंने बताए गए अकाउंट में करीब 2 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए. यह अकाउंट निजामुद्दीन नाम के व्यक्ति का था.
अगले ही दिन उन्हें उस व्यक्ति ने दोबारा कॉल किया और कहा कि उनकी 25% राशि अप्रूव हो गई है. अब वह बकाया 75% राशि भी जमा कर दें ताकि उनका प्लॉट उनके नाम रजिस्ट्री कर दिया जाए. इस पर उन्हें शक हुआ तो उन्होंने अथॉरिटी के सीनियर मैनेजर से बात की. सीनियर मैनेजर ने बताया कि यह योजना तो काफी पहले बंद हो चुकी है.
उन्हें बताया गया कि अथॉरिटी कभी भी प्राइवेट अकाउंट में पैसे नहीं मांगती है. योजना संबंधी सारा अमाउंट अथॉरिटी के अकाउंट में मंगवाया जाता है. इस पर उन्हें ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें: Fraud In Delhi: कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर 150 से ज्यादा लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी, FIR दर्ज