नई दिल्ली: एक तरफ एशियन गेम्स में जहां भारत के पदकों का आंकड़ा 100 के पार चला गया है, वहीं भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. उन्हें ईरान के खिलाड़ी रहमान से 8-1 की शिकस्त झेलनी पड़ी, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है. भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने वाले बजरंग पूनिया को बिना ट्रायल एशियन गेम्स में एंट्री मिली थी. अब उनकी हार के बाद भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान सामने आया है.
दरअसल राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के दौरान पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि बजरंग पुनिया का मेडल क्यों नहीं आया, इसपर जब दुनिया बोल रही है तो मैं क्या बोलूं. 65 किलो वेट कैटेगरी में तो गोल्ड मेडल आना चाहिए था, क्योंकि कुश्ती भारत सरकार और राज्य सरकारें कुश्ती को बहुत प्रमोट कर रही है. हर एक पहलवान पर काफी पैसा खर्च किया जा रहा है. इस वर्ग में एक भी मेडल न आना दुख की बात है.
उन्होंने कहा कि कुश्ती में एक खिलाड़ी बहुत दिनों तक नहीं खेल पाता. पहले ऐसा होता था, लेकिन आज कुश्ती की लोकप्रियता के चलते कुश्ती की हर वेट कैटेगरी में दो-तीन स्टार पहलवान हैं. वहीं इन पहलवानों के सरकार की सहायता के साथ बहुत सम्मान भी मिलता है. साथ ही इस खेल पर और कोई देश इतना पैसा खर्च नहीं करता है. गौरतलब है कि बृजभूषण शरण सिंह पर नाबालिग महिला पहलवान ने यौन शोषण का आरोप लगाया था, जिसके बाद भारतीय कुश्ती महासंघ को भंग कर दिया गया था. हालांकि मामला फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है.
यह भी पढ़ें-Brij Bhushan case: नाबालिग महिला पहलवान के मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में फैसला टला
यह भी पढ़ें-Remarks On Mahatma Gandhi: महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले डॉक्टर ने मांगी माफी