नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों साफ और नीला आसमान देखने को मिल रहा है. ऐसा नजारा अमूमन राजधानी में देखने को नहीं मिलता है. जहां प्रदूषण के चलते लोग हमेशा परेशान रहते थे, और एक समय पर राजधानी का प्रदूषण इतना बढ़ गया था कि लोगों का खुली हवा में सांस लेना भी मुश्किल हो गया था. लेकिन मौजूदा दिनों में ना केवल दिल्ली वासियों को साफ हवा मिल रही है, बल्कि नीले आसमान की वो तस्वीर भी देखने को मिल रही है. जो एक समय पर प्रदूषण वाले काले धुएं से ढकी रहती थी.
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक पिछले 4 सालों में जुलाई के महीने में सबसे ज्यादा साफ और अच्छी हवा दिल्लीवासियों को मिली है. जहां अमूमन जुलाई के महीने में दिल्ली वासियों को बारिश के बाद 15 से 16 दिनों तक ही साफ हवा मिलती थी, लेकिन 2020 में जुलाई के महीने में 25 दिन तक दिल्ली वासियों को साफ हवा मिली है.
कोरोना का पर्यावरण पर सकारात्मक असर
अगर इसके पीछे के कारणों की बात करें, तो मौजूदा समय में कोरोना के चलते बाजारों में पहले जैसी भीड़ देखने को नहीं मिल रही है. साथ ही कई इंडस्ट्री में प्रोडक्शन भी काफी कम हो रहा है. जिसका सकारात्मक असर पर्यावरण पर देखने को मिल रहा है. जहां लॉकडाउन और कोरोनावायरस लोगों को आर्थिक रूप से परेशानी हुई है. वहीं इसका सकारात्मक असर पर्यावरण पर पड़ा है. मौजूदा समय में दिल्ली वासियों को साफ और प्रदूषण मुक्त हवा मिल रही है.
पीएम 2.5 के स्तर में आई कमी
अनलॉक में राजधानी के इस नीले आसमान के चलते पीएम 2.5 के स्तर में भी तेजी से गिरावट आई है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पीएम 2.5 का स्तर कम हुआ है. साथ ही जगह-जगह नीले आसमान की सुंदर तस्वीरें देखने को मिली है.