ETV Bharat / state

World Blood Donor Day: RML हॉस्पिटल में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन, पहुंचे केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल - blood donation camp

विश्व रक्तदान दिवस को लेकर दिल्ली के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया. इस मौके पर उन्होंने रक्तदान का मत्त्व बताया और सभी से रक्तदान करने की अपील की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 8:02 PM IST

राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में ब्लड डोनेशन कैंप

नई दिल्ली: हर साल 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस के तौर पर मनाया जाता है. विश्‍व रक्‍तदान दिवस का उद्देश्‍य लोगों को ब्‍लड डोनेशन के लिए प्रोत्‍साहित करना है. इसी को लेकर दिल्ली के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में आज स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया. डोनेशन कैंप में केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में पहुंचे और लोगों से ज्यादा से ज्यादा ब्लड डोनेट करने की अपील की, ताकि दूसरों की जिंदगीयों को हम लोग बचा सके.

इस दौरान केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि हमारा एक रक्तदान चार लोगों की जिंदगियां बचा सकता है. इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा रक्त दान करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमारे देश में सबसे ज्यादा एक्सीडेंटल केस होते हैं और उस समय ब्लड की बहुत आवश्यकता होती है. ऐसे में हमारा ब्लड उन लोगों की जान बचा सकता है, जिनकी एक्सीडेंट में समय पर ब्लड न मिल पाने के कारण जान चली जाती है. ब्लड कई चीजों में काम आता है, जैसे कैंसर की बीमारी और प्लाज्मा सर्जरी. हर एक इलाज में ब्लड की आवश्यकता पड़ती है.

इसे भी पढ़ें: World Blood Donor Day: रक्तदान से टलते हैं अशुभ ग्रह, जानें क्या है रक्तदान का ज्योतिषीय महत्व

उन्होंने कहा है कि अगर आपकी उम्र 18 से 65 साल के बीच है और आप पूरी तरह से स्वस्थ हैं, तो उन लोगों को जरूरत है कि ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करें. ताकि हमारी एक छोटी सी कोशिश से लोगों की जान बचाई जा सके. उन्होंने कहा कि मैं आग्रह करूंगा की लोग ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो. हमारे रक्तदान करने से हमें कोई कमजोरी या थकावट नहीं होती है. उन्होंने कहा, आज पूरे विश्व में विश्व रक्तदान दिवस मनाया जा रहा है और आरएमएल हॉस्पिटल में अभी मैंने देखा पर चढ़कर युवा हिस्सा ले रहे हैं और खुशी से रक्तदान कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: क्यों मनाते हैं विश्व रक्तदाता दिवस, जानें इससे जुड़ी अहम बातें

राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में ब्लड डोनेशन कैंप

नई दिल्ली: हर साल 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस के तौर पर मनाया जाता है. विश्‍व रक्‍तदान दिवस का उद्देश्‍य लोगों को ब्‍लड डोनेशन के लिए प्रोत्‍साहित करना है. इसी को लेकर दिल्ली के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में आज स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया. डोनेशन कैंप में केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में पहुंचे और लोगों से ज्यादा से ज्यादा ब्लड डोनेट करने की अपील की, ताकि दूसरों की जिंदगीयों को हम लोग बचा सके.

इस दौरान केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि हमारा एक रक्तदान चार लोगों की जिंदगियां बचा सकता है. इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा रक्त दान करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमारे देश में सबसे ज्यादा एक्सीडेंटल केस होते हैं और उस समय ब्लड की बहुत आवश्यकता होती है. ऐसे में हमारा ब्लड उन लोगों की जान बचा सकता है, जिनकी एक्सीडेंट में समय पर ब्लड न मिल पाने के कारण जान चली जाती है. ब्लड कई चीजों में काम आता है, जैसे कैंसर की बीमारी और प्लाज्मा सर्जरी. हर एक इलाज में ब्लड की आवश्यकता पड़ती है.

इसे भी पढ़ें: World Blood Donor Day: रक्तदान से टलते हैं अशुभ ग्रह, जानें क्या है रक्तदान का ज्योतिषीय महत्व

उन्होंने कहा है कि अगर आपकी उम्र 18 से 65 साल के बीच है और आप पूरी तरह से स्वस्थ हैं, तो उन लोगों को जरूरत है कि ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करें. ताकि हमारी एक छोटी सी कोशिश से लोगों की जान बचाई जा सके. उन्होंने कहा कि मैं आग्रह करूंगा की लोग ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो. हमारे रक्तदान करने से हमें कोई कमजोरी या थकावट नहीं होती है. उन्होंने कहा, आज पूरे विश्व में विश्व रक्तदान दिवस मनाया जा रहा है और आरएमएल हॉस्पिटल में अभी मैंने देखा पर चढ़कर युवा हिस्सा ले रहे हैं और खुशी से रक्तदान कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: क्यों मनाते हैं विश्व रक्तदाता दिवस, जानें इससे जुड़ी अहम बातें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.