ETV Bharat / state

Satyendra Jain Health Update: सत्येंद्र जैन की हालत स्थिर, सिर में चोट के कारण ब्रेन में बना ब्लड क्लॉट - Satyendra Jain head injury

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की हालत दूसरे दिन भी स्थिर है. सिर में चोट लगने की वजह से उनके ब्रेन में ब्लड क्लॉट बन गया है. फिलहाल लोकनायक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर है. 4 डॉक्टरों की टीम उनकी जांच कर रही है.

सत्येंद्र जैन के ब्रेन में बना ब्लड क्लॉट
सत्येंद्र जैन के ब्रेन में बना ब्लड क्लॉट
author img

By

Published : May 26, 2023, 10:31 PM IST

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरने के कारण दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और AAP नेता सत्येंद्र जैन के सिर में चोट लगी है, जिसके कारण उनके ब्रेन में ब्लड क्लॉट बन गया है. शुक्रवार को लोकनायक अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जैन के इलाज के लिए अस्पताल ने वरिष्ठ डॉक्टर का चार सदस्यीय मेडिकल बोर्ड गठित किया है. इसमें लोकनायक अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन, जीबी पंत अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन और क्रिटिकल केयर के वरिष्ठ डॉक्टर शामिल हैं. जैन की हालत फिलहाल स्थिर है. वे लोकनायक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं.

वह गुरुवार दोपहर एक बजकर पांच मिनट पर अस्पताल में भर्ती हुए थे. तिहाड़ जेल में गिरने के बाद उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जेल की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया था कि कल यानी गुरुवार सुबह लगभग छह बजे जैन सेंट्रल जेल संख्या सात के अस्पताल के एमआई रूम के बाथरूम में फिसल कर गिर गए. जहां उन्हें सामान्य कमजोरी के लिए निगरानी में रखा गया था. फिर डॉक्टरों ने उनकी जांच की. उनकी नब्ज सामान्य थी. पीठ, बाएं पैर और कंधे में दर्द की शिकायत के कारण उन्हें आगे डीडीयू अस्पताल रेफर कर दिया गया था.

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल ने डीआईजेड एरिया में रह रहे लोगों की समस्या को लेकर केंद्रीय शहरी विकास मंत्री को लिखा पत्र

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी जैन बाथरूम में गिरे थे और उन्हें रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी. इसकी वजह से उन्हें स्पाइनल इंजरी की समस्या हो गई थी. बीते एक हफ़्ते में दूसरी बार सत्येंद्र जैन को अस्पताल में ले जाया गया है. अभी तीन दिन पहले ही जैन को स्पाइन की समस्या के चलते सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था, यहां डॉक्टर से परामर्श के बाद उन्हें वापस तिहाड़ जेल भेज दिया गया था.

इसे भी पढ़ें: NITI Aayog Meeting: CM केजरीवाल ने नीति आयोग की मीटिंग का किया बहिष्कार, PM को लिखा पत्र

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरने के कारण दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और AAP नेता सत्येंद्र जैन के सिर में चोट लगी है, जिसके कारण उनके ब्रेन में ब्लड क्लॉट बन गया है. शुक्रवार को लोकनायक अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जैन के इलाज के लिए अस्पताल ने वरिष्ठ डॉक्टर का चार सदस्यीय मेडिकल बोर्ड गठित किया है. इसमें लोकनायक अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन, जीबी पंत अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन और क्रिटिकल केयर के वरिष्ठ डॉक्टर शामिल हैं. जैन की हालत फिलहाल स्थिर है. वे लोकनायक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं.

वह गुरुवार दोपहर एक बजकर पांच मिनट पर अस्पताल में भर्ती हुए थे. तिहाड़ जेल में गिरने के बाद उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जेल की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया था कि कल यानी गुरुवार सुबह लगभग छह बजे जैन सेंट्रल जेल संख्या सात के अस्पताल के एमआई रूम के बाथरूम में फिसल कर गिर गए. जहां उन्हें सामान्य कमजोरी के लिए निगरानी में रखा गया था. फिर डॉक्टरों ने उनकी जांच की. उनकी नब्ज सामान्य थी. पीठ, बाएं पैर और कंधे में दर्द की शिकायत के कारण उन्हें आगे डीडीयू अस्पताल रेफर कर दिया गया था.

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल ने डीआईजेड एरिया में रह रहे लोगों की समस्या को लेकर केंद्रीय शहरी विकास मंत्री को लिखा पत्र

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी जैन बाथरूम में गिरे थे और उन्हें रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी. इसकी वजह से उन्हें स्पाइनल इंजरी की समस्या हो गई थी. बीते एक हफ़्ते में दूसरी बार सत्येंद्र जैन को अस्पताल में ले जाया गया है. अभी तीन दिन पहले ही जैन को स्पाइन की समस्या के चलते सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था, यहां डॉक्टर से परामर्श के बाद उन्हें वापस तिहाड़ जेल भेज दिया गया था.

इसे भी पढ़ें: NITI Aayog Meeting: CM केजरीवाल ने नीति आयोग की मीटिंग का किया बहिष्कार, PM को लिखा पत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.