नई दिल्ली:पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले का लगातार विरोध हो रहा है. दिल्ली के मंडी हाउस इलाके में पूर्व सांसद विजय गोयल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी का पुतला फूंका और नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी के इस्तीफे की भी मांग की.
पूर्व सांसद विजय गोयल ने कहा कि मौजूदा समय में पश्चिम बंगाल में टीएमसी की गुंडागर्दी लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा के काफिले पर हमला भारतीय जनता पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी. वहां की पुलिस भी इस पूरे प्रकरण में सवालों के घेरे में है. उन्होंने कहा कि यह हमला एक सुनियोजित हमला था, जो टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा अंजाम दिया गया था.
पूरे देश में हो रहा विरोध
विजय गोयल के साथ अन्य कार्यकर्ताओं ने यहां टीएमसी और ममता बनर्जी खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने दावा किया कि सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों में लोग इस घटना का विरोध कर रहे हैं. साथ ही इस घटना के बाद ममता बनर्जी को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.