ETV Bharat / state

नड्डा पर हमले के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन, विजय गोयल ने फूंका ममता बनर्जी का पुतला

author img

By

Published : Dec 11, 2020, 7:18 PM IST

पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले भाजपा जमकर विरोध कर रही है. इसी कड़ी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद विजय गोयल के नेतृत्व में मंडी हाउस इलाके में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी का पुतला फूंका और नारेबाजी करते हुए ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की.

BJP workers protest against the attack on Nadda
नड्डा पर हमले के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

नई दिल्ली:पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले का लगातार विरोध हो रहा है. दिल्ली के मंडी हाउस इलाके में पूर्व सांसद विजय गोयल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी का पुतला फूंका और नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी के इस्तीफे की भी मांग की.

नड्डा पर हमले के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन
विजय गोयल ने पुलिस पर उठाए सवाल

पूर्व सांसद विजय गोयल ने कहा कि मौजूदा समय में पश्चिम बंगाल में टीएमसी की गुंडागर्दी लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा के काफिले पर हमला भारतीय जनता पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी. वहां की पुलिस भी इस पूरे प्रकरण में सवालों के घेरे में है. उन्होंने कहा कि यह हमला एक सुनियोजित हमला था, जो टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा अंजाम दिया गया था.

पूरे देश में हो रहा विरोध
विजय गोयल के साथ अन्य कार्यकर्ताओं ने यहां टीएमसी और ममता बनर्जी खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने दावा किया कि सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों में लोग इस घटना का विरोध कर रहे हैं. साथ ही इस घटना के बाद ममता बनर्जी को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.

नई दिल्ली:पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले का लगातार विरोध हो रहा है. दिल्ली के मंडी हाउस इलाके में पूर्व सांसद विजय गोयल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी का पुतला फूंका और नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी के इस्तीफे की भी मांग की.

नड्डा पर हमले के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन
विजय गोयल ने पुलिस पर उठाए सवाल

पूर्व सांसद विजय गोयल ने कहा कि मौजूदा समय में पश्चिम बंगाल में टीएमसी की गुंडागर्दी लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा के काफिले पर हमला भारतीय जनता पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी. वहां की पुलिस भी इस पूरे प्रकरण में सवालों के घेरे में है. उन्होंने कहा कि यह हमला एक सुनियोजित हमला था, जो टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा अंजाम दिया गया था.

पूरे देश में हो रहा विरोध
विजय गोयल के साथ अन्य कार्यकर्ताओं ने यहां टीएमसी और ममता बनर्जी खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने दावा किया कि सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों में लोग इस घटना का विरोध कर रहे हैं. साथ ही इस घटना के बाद ममता बनर्जी को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.