नई दिल्ली: अगामी विधानसभा में होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी प्रचार रथ तैयार कर चुनावी गतिविधियों को बढ़ाने में जुटी गई है.
लोकसभा चुनाव के लिए बनवाया था प्रचार रथ
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के निर्देश पर मई महीने में संपन्न लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने जो प्रचार रथ बनवाया था, तब उसका इस्तेमाल नहीं हो पाया था. क्योंकि चुनाव आयोग से अनुमति नहीं मिली थी.
विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल हो सकता है प्रचार रथ
इस बार पार्टी प्रचार रथ का विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल करने जा रही है. बीजेपी ने अभी प्रचार रथ के बारे में कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की है.
14 प्रचार रथ और बनेंगे
अब दिल्ली विधानसभा चुनाव दोबारा होने वाले हैं. ऐसे में 22 साल से दिल्ली की सत्ता से अलग रहने के बाद बीजेपी के सामने बड़ी चुनौती है कि वह है सत्ता में कैसे वापसी करें.
ऐसे 14 प्रचार रथ और बनाए जाएंगे तो दिल्ली की सभी 14 जिलों में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में मतदाताओं से वोट की अपील करेंगे.