ETV Bharat / state

मॉनसून में 15 हजार पौधे लगाएगी बीजेपी, रक्षा करेंगे वृक्षपालक - दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता

दिल्ली बीजेपी ने मॉनसून में 15 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. साथ ही वृक्ष पालक नाम से पौधों की रक्षा करने के लिए कार्यकर्ताओं को भूमिका निभाने की अपील की है.

Delhi BJP President Adesh Gupta
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 10:27 PM IST

नई दिल्ली: हरियाली तीज के अवसर पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ओबीसी मोर्चा द्वारा आयोजित पौधारोपण अभियान की शुरुआत प्रदेश कार्यालय में पौधा लगाकर की. इस अभियान के बारे में ईटीवी भारत से बातचीत में आदेश गुप्ता ने कहा कि ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्षों को 14 जिलों के 15 स्थानों पर लगाने के लिए 15000 पौधे दिए गए हैं. मोर्चा के कार्यकर्ता इन पौधों को लगाएंगे और इनकी रक्षा करने की जिम्मेदारी वृक्षपालकों की होगी. यह वृक्ष पालक मोर्चे के ही कार्यकर्ता होंगे.

दिल्ली बीजेपी ने मानसून में 15 हज़ार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा
पौधे लगाने के बाद देखभाल की जिम्मेदारी

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण बचाने हेतु पौधारोपण अभियान के तहत हर जिले में नीम, बरगद, पीपल, जामुन एवं अन्य फलदार पौधों को लगाने का काम होगा. प्रत्येक पौधे लगाकर उसके देखभाल की जिम्मेदारी भी बीजेपी कार्यकर्ताओं की होंगी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पौधारोपण की सुरक्षा के लिए सभी को पौधरोपण को विस्तार करने में अपना योगदान देना चाहिए.

बेहतर हो देखभाल, इसलिए लक्ष्य रखा कम

दिल्ली सरकार भी प्रत्येक मॉनसून में लाखों की तादाद में पौधे लगाती रही है. केजरीवाल सरकार से पहले जब दिल्ली में शीला दीक्षित की सरकार थी, तब तक प्रत्येक वर्ष मॉनसून में 10 लाख पौधे लगाए जाते थे. अब केजरीवाल सरकार 30 लाख पौधे मॉनसून में लगाने का दावा करती है. मगर बड़ा सवाल यह उठता है कि इन पौधों की देखभाल कैसे होगी. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हमने इसलिए पौधे लगाने का लक्ष्य 15000 ही रखा है. हमारी कोशिश होगी कि जहां भी पौधे लगाए जाएं वहां फले-फूले और वर्षों तक रहे.

बता दें कि मानसून के दौरान दिल्ली सरकार तमाम अन्य सरकारी एजेंसियों के जरिए पौधेरोपण का अभियान चलाती है. मगर लगाए गए पौधों में कितने जिंदा बचे हैं? इसका कोई हिसाब नहीं होता है. इससे इतर पहली बार दिल्ली बीजेपी ने वृक्ष पालक नाम से पौधों की रक्षा करने के लिए कार्यकर्ताओं को भूमिका निभाने की अपील की है.

नई दिल्ली: हरियाली तीज के अवसर पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ओबीसी मोर्चा द्वारा आयोजित पौधारोपण अभियान की शुरुआत प्रदेश कार्यालय में पौधा लगाकर की. इस अभियान के बारे में ईटीवी भारत से बातचीत में आदेश गुप्ता ने कहा कि ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्षों को 14 जिलों के 15 स्थानों पर लगाने के लिए 15000 पौधे दिए गए हैं. मोर्चा के कार्यकर्ता इन पौधों को लगाएंगे और इनकी रक्षा करने की जिम्मेदारी वृक्षपालकों की होगी. यह वृक्ष पालक मोर्चे के ही कार्यकर्ता होंगे.

दिल्ली बीजेपी ने मानसून में 15 हज़ार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा
पौधे लगाने के बाद देखभाल की जिम्मेदारी

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण बचाने हेतु पौधारोपण अभियान के तहत हर जिले में नीम, बरगद, पीपल, जामुन एवं अन्य फलदार पौधों को लगाने का काम होगा. प्रत्येक पौधे लगाकर उसके देखभाल की जिम्मेदारी भी बीजेपी कार्यकर्ताओं की होंगी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पौधारोपण की सुरक्षा के लिए सभी को पौधरोपण को विस्तार करने में अपना योगदान देना चाहिए.

बेहतर हो देखभाल, इसलिए लक्ष्य रखा कम

दिल्ली सरकार भी प्रत्येक मॉनसून में लाखों की तादाद में पौधे लगाती रही है. केजरीवाल सरकार से पहले जब दिल्ली में शीला दीक्षित की सरकार थी, तब तक प्रत्येक वर्ष मॉनसून में 10 लाख पौधे लगाए जाते थे. अब केजरीवाल सरकार 30 लाख पौधे मॉनसून में लगाने का दावा करती है. मगर बड़ा सवाल यह उठता है कि इन पौधों की देखभाल कैसे होगी. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हमने इसलिए पौधे लगाने का लक्ष्य 15000 ही रखा है. हमारी कोशिश होगी कि जहां भी पौधे लगाए जाएं वहां फले-फूले और वर्षों तक रहे.

बता दें कि मानसून के दौरान दिल्ली सरकार तमाम अन्य सरकारी एजेंसियों के जरिए पौधेरोपण का अभियान चलाती है. मगर लगाए गए पौधों में कितने जिंदा बचे हैं? इसका कोई हिसाब नहीं होता है. इससे इतर पहली बार दिल्ली बीजेपी ने वृक्ष पालक नाम से पौधों की रक्षा करने के लिए कार्यकर्ताओं को भूमिका निभाने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.