ETV Bharat / state

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए सिख सेल मजबूत करने में जुटी बीजेपी ! - दिल्ली बीजेपी सिख सेल

राजधानी दिल्ली में अगले कुछ महीने में नगर निगम चुनाव हाेने (Municipal elections in Delhi) वाले हैं. दिल्ली बीजेपी इस बार एक अलग रणनीति के तहत चुनावों की तैयारी कर रही है. दिल्ली बीजेपी की नजर सिख मतदाताओं पर है. इसको ध्यान में रखते हुए ना सिर्फ अपनी पार्टी के सिख सेल को मजबूत करने में लगी है बल्कि एक के बाद एक बड़ी संख्या में सिख नेताओं को संगठन के साथ जोड़ा जा रहा है.

दिल्ली बीजेपी
दिल्ली बीजेपी
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 9:07 PM IST

नई दिल्ली : कुछ महीनों में दिल्ली नगर निगम का चुनाव (Municipal elections in Delhi) होने जा रहा है. इसको लेकर इन दिनों राजधानी दिल्ली का सियासी पारा पूरी तरह से गरमाया हुआ है. लगातार सभी राजनीतिक दलों के लोगों के बीच कई तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. दिल्ली बीजेपी ने भी राजधानी दिल्ली में जनता के बीच अपनी पकड़ (BJP in Delhi Municipal Corporation elections) और विश्वास को और मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री के जन्मदिन से लगातार कई कार्यक्रम चलाये.

इस बीच पार्टी कार्यालय से जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है, उसके अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली बीजेपी अपने संगठन में सिख सेल (Delhi BJP Sikh Cell) को और मजबूत करने जा रही है. जिसके तहत बीजेपी राजधानी दिल्ली में सिख समाज से जुड़े कई बड़े नेताओं को (Sikh leader in Delhi BJP) अपने संगठन के साथ जल्द ही जोड़ सकती है. इनमें सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा ओर सरदार कुलदीप सिंह भोगल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे.

इसे भी पढ़ेंः 'हमारी दिल्ली को दिल्ली ही रहने दीजिए, कृपया इसे पेरिस मत बनाइए'

बीते एक साल के दौरान किसान आंदोलन के चलते खास तौर पर सिख मतदाताओं के बीच में बीजेपी की छवि काफी धूमिल हुई है. अपनी खराब हुई छवि को ठीक करने को लेकर बीजेपी बड़ी संख्या में लगातार एक के बाद एक कई प्रभावशाली सिख नेताओं को ना सिर्फ अपने संगठन के साथ जोड़ रही है बल्कि बीजेपी के द्वारा सिख सेल को भी मजबूत किया जा रहा है. जिसका उद्देश्य इन सिख नेताओं के माध्यम से दिल्ली के सिख मतदाताओं के बीच में जाकर अपनी बात को ना सिर्फ से रखना है बल्कि खराब हो चुकी छवि को सुधारने के साथ राजधानी के सिख वोट बैंक को भी अपनी तरफ लाना है.

इसे भी पढ़ेंः South MCD बनाएगी छोटे पशुओं के लिए शवदाह गृह

गौरतलब है कि दिल्ली बीजेपी में सिख नेताओं की कमी है जिसको देखते हुए भी यह कदम दिल्ली बीजेपी के द्वारा उठाया जा रहा है. जिस तरह से बड़ी संख्या में सिख नेताओं को संगठन के साथ जोड़ा गया है उसके बाद राजधानी दिल्ली में बीजेपी के पास एक मजबूत सिख सेल की टीम बनती हुई दिखाई दे रही है. दिल्ली बीजेपी के द्वारा बड़ी संख्या में सिख नेताओं को पार्टी में सम्मिलित करने का एक कारण यह भी है कि बीजेपी सिख बहुल इलाकों के अंदर राजधानी दिल्ली में इस बार अपनी पकड़ को मजबूत करना चाहती है.

इसे भी पढ़ेंः उत्तर पूर्वी दिल्ली के लोगों को मिली ICU एंबुलेंस की सुविधा

साथ ही साथ बीजेपी इन सभी इलाकों में सिख प्रत्याशियों को उतारने का भी मन बना रही है. जिससे कि इन सभी इलाकों में होने वाले नगर निगम चुनाव में बीजेपी को जीत मिल सके और वह लगातार चौथी बार नगर निगम के चुनाव में जीत हासिल कर अपना परचम लहरा सके. देखना होगा कि जिस तरह से बीजेपी के द्वारा इस बार राजधानी दिल्ली में सिख मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए एक के बाद एक ना सिर्फ कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं बल्कि रणनीति तैयार की जा रही है उसका निगम चुनावों में उसका कितना लाभ होता है.

नई दिल्ली : कुछ महीनों में दिल्ली नगर निगम का चुनाव (Municipal elections in Delhi) होने जा रहा है. इसको लेकर इन दिनों राजधानी दिल्ली का सियासी पारा पूरी तरह से गरमाया हुआ है. लगातार सभी राजनीतिक दलों के लोगों के बीच कई तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. दिल्ली बीजेपी ने भी राजधानी दिल्ली में जनता के बीच अपनी पकड़ (BJP in Delhi Municipal Corporation elections) और विश्वास को और मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री के जन्मदिन से लगातार कई कार्यक्रम चलाये.

इस बीच पार्टी कार्यालय से जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है, उसके अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली बीजेपी अपने संगठन में सिख सेल (Delhi BJP Sikh Cell) को और मजबूत करने जा रही है. जिसके तहत बीजेपी राजधानी दिल्ली में सिख समाज से जुड़े कई बड़े नेताओं को (Sikh leader in Delhi BJP) अपने संगठन के साथ जल्द ही जोड़ सकती है. इनमें सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा ओर सरदार कुलदीप सिंह भोगल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे.

इसे भी पढ़ेंः 'हमारी दिल्ली को दिल्ली ही रहने दीजिए, कृपया इसे पेरिस मत बनाइए'

बीते एक साल के दौरान किसान आंदोलन के चलते खास तौर पर सिख मतदाताओं के बीच में बीजेपी की छवि काफी धूमिल हुई है. अपनी खराब हुई छवि को ठीक करने को लेकर बीजेपी बड़ी संख्या में लगातार एक के बाद एक कई प्रभावशाली सिख नेताओं को ना सिर्फ अपने संगठन के साथ जोड़ रही है बल्कि बीजेपी के द्वारा सिख सेल को भी मजबूत किया जा रहा है. जिसका उद्देश्य इन सिख नेताओं के माध्यम से दिल्ली के सिख मतदाताओं के बीच में जाकर अपनी बात को ना सिर्फ से रखना है बल्कि खराब हो चुकी छवि को सुधारने के साथ राजधानी के सिख वोट बैंक को भी अपनी तरफ लाना है.

इसे भी पढ़ेंः South MCD बनाएगी छोटे पशुओं के लिए शवदाह गृह

गौरतलब है कि दिल्ली बीजेपी में सिख नेताओं की कमी है जिसको देखते हुए भी यह कदम दिल्ली बीजेपी के द्वारा उठाया जा रहा है. जिस तरह से बड़ी संख्या में सिख नेताओं को संगठन के साथ जोड़ा गया है उसके बाद राजधानी दिल्ली में बीजेपी के पास एक मजबूत सिख सेल की टीम बनती हुई दिखाई दे रही है. दिल्ली बीजेपी के द्वारा बड़ी संख्या में सिख नेताओं को पार्टी में सम्मिलित करने का एक कारण यह भी है कि बीजेपी सिख बहुल इलाकों के अंदर राजधानी दिल्ली में इस बार अपनी पकड़ को मजबूत करना चाहती है.

इसे भी पढ़ेंः उत्तर पूर्वी दिल्ली के लोगों को मिली ICU एंबुलेंस की सुविधा

साथ ही साथ बीजेपी इन सभी इलाकों में सिख प्रत्याशियों को उतारने का भी मन बना रही है. जिससे कि इन सभी इलाकों में होने वाले नगर निगम चुनाव में बीजेपी को जीत मिल सके और वह लगातार चौथी बार नगर निगम के चुनाव में जीत हासिल कर अपना परचम लहरा सके. देखना होगा कि जिस तरह से बीजेपी के द्वारा इस बार राजधानी दिल्ली में सिख मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए एक के बाद एक ना सिर्फ कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं बल्कि रणनीति तैयार की जा रही है उसका निगम चुनावों में उसका कितना लाभ होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.