नई दिल्ली: दिल्ली के आईटीओ चौराहे से आम आदमी पार्टी और बीजेपी मुख्यालय को जाने वाली सड़क, शुक्रवार अखाड़े में तब्दील हो सकती है. दरअसल शराब घोटाले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया के बाद अब बीजेपी, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लगातार इस्तीफे की मांग कर रही है. इसी मांग को लेकर आज दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन की तैयारी है.
बीजेपी आज एक बार फिर दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय के पास विरोध प्रदर्शन कर अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करेगी. इस बाबत सुबह से ही वहां पोस्टर आदि लगाए जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर ही स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट में आज इस कोर्ट में मनीष सिसोदिया की भी पेशी होने वाली है, जहां शराब घोटाले व मनी लॉन्ड्रिंग आदि मामले की सुनवाई चल रही है. इससे पहले मनीष सिसोदिया ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए तथा जमानत के लिए कोर्ट में आवेदन किया था. आज उसी आवेदन पर सुनवाई होगी, जिसमें मनीष सिसोदिया ने खुद आएंगे.
मनीष सिसोदिया के समर्थन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के भी सड़क पर उतरने के आसार हैं. हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर पिछली बार इस रोड पर कुछ घंटों के लिए आवाजाही बंद कर दी गई थी. इसलिए कहा जा रहा रहा है कि आज भी सुरक्षा इंतजाम में कोई कमी नहीं की जाएगी. हालांकि शुक्रवार को कार्य दिवस होने से आईटीओ स्थित तमाम दफ्तरों में आने जाने वाले लोगों को आज परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
बता दें कि शराब घोटाले में आरोपी नंबर एक बनाए गए मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें 7 दिनों की रिमांड में लेकर पूछताछ की गई थी. वहीं गुरुवार को तिहाड़ जेल में ईडी ने शराब घोटाले में ही मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित मामले में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है, जिसका मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही नहीं, बल्कि पूरी पार्टी विरोध कर रही है.
यह भी पढ़ें-AAP Door to Door Campaign: केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ आप करेगी डोर टू डोर कैंपेन