नई दिल्लीः महरौली रेड जोन मे कुछ जरूरतमंद परिवारों के मदद के लिए BJP दिल्ली प्रदेश के मंत्री गजेंद्र यादव खुद PPE किट पहनकर स्कूटी से उनके घर तक राशन पहुंचाया. दरअसल कोरोना के इस महामारी मे महरौली से पार्सद आरती सिंह और उनके पती जो BJP प्रदेश मंत्री भी हैं, अपने पुरे परिवार के साथ लॉकडाउन के पहले दिन से लोगों की सेवा मे लगे हुए हैं.
आज जब महरौली के एक इलाके जो क्वारंटीन जोन घोषित है, वहां से कुछ परिवारों का पार्षद आरती सिंह के पास फोन आया. उन्होंने पार्षद से राशन की मांग की. फोन आने के बाद गजेंद्र यादव ने इलाके के डीएम से बात की और परमिशन मांगी.
डीएम ने उन्हें पूरी सुरक्षा उपकरण के साथ जाने की इजाजत दे दी. उसके बाद गजेंद्र यादव पूरी PPE किट पहनकर और स्कूटी से ही राशन का समान लेकर उस परिवार के पास पहुंच गए. राशन का समान पाकर जरूरतमंद परिवार काफी खुश दिखा.