नई दिल्ली: दिल्ली के आरके पुरम इलाके में कई राउंड गोली चलाकर दो बहनों की हत्या करने के आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 3 को गिरफ्तार किया, उनमें अर्जुन, माइकल और देव शामिल है. इस मामले को लेकर अब राजनीति में होने लगी है. रविवार सुबह जहां ट्वीट कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान खड़े किए हैं तो वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी हमला किया है.
डबल मर्डर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शोक व्यक्त किया और ट्वीट कर लिखा कि ईश्वर दोनों मृतकों की आत्माओं को शांति दें. उन्होंने दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली की जनता खुद को सुरक्षित नहीं महसूस कर रही है. जिन्हें कानून व्यवस्था संभालनी है, वो लोग दिल्ली सरकार पर क़ब्ज़ा करने का षड्यंत्र रचने में लगे हैं. अगर कानून व्यवस्था आप सरकार देख रही होती तो दिल्ली सबसे सुरक्षित होती.
अरविंद केजरीवाल के ट्वीट का जवाब देते हुए दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ऐसी घटिया राजनीति सिर्फ दिल्ली के मुख्यमंत्री ही कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमें अब तक जानकारी मिली है कि पंद्रह हजार रुपये का लेनदेन था. हालांकि यह घटना दुखद है. अरविंद केजरीवाल के आवास से कुछ ही दूरी पर घटना घटित हुई थी. वहां पर केजरीवाल ने जाने तक की जरूरत नहीं समझी. जिन लोगों ने हत्या की थी वह असामाजिक तत्व नशे के आदी थे.
दिल्ली की जनता को नशे में किसने ढकेला यह सभी लोग जानते हैं. अरविंद केजरीवाल ने शराब फ्री करके दिल्ली के युवाओं को बर्बाद किया है. उनके पास कोई काम नहीं है सिर्फ पुलिस पर और एलजी पर निशाना साधते रहते हैं. अभी वह दिल्ली में भी मौजूद नहीं है. दिल्ली से बाहर रहकर सिर्फ ट्वीट कर रहे हैं. हाल ही में मुखर्जी नगर में आग लगी थी, उनके घर से 7 मिनट की दूरी का रास्ता था, लेकिन वहां केजरीवाल नहीं पहुंचे. तमिलनाडु जैसे राज्यों की यात्रा कर रहे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री को अपना अर्दली बना लिया है और उनके चार्टर्ड प्लेन में घूम रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Double Murder in Delhi: आरके पुरम में दो सगी बहनों की गोली मारकर हत्या, CM केजरीवाल ने जताया दुख