नई दिल्लीः एमसीडी सदन में हंगामे को लेकर बीजेपी के नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में हुआ. उन्होंने कहा कि 6 जनवरी को जो तस्वीरें एमसीडी सदन में सामने आई, वह बेहद शर्मनाक है. पूरे मामले को लेकर सीएम और आम आदमी पार्टी सीधे तौर पर जिम्मेदार है. ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता से माफी मांगनी होगी. बीजेपी के कई पार्षदों को गंभीर चोटें आई है. एक पार्षद का पैर भी फैक्चर हो गया है. यह लंबी लड़ाई है, जिसे बीजेपी लड़ती रहेगी.
सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी को डर था कि अगर उस दिन शपथ ग्रहण होने के साथ चुनाव हो जाता तो उसके मेयर और डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार चुनाव हार जाते, क्योंकि आप में पहले ही फूट पड़ चुकी है. आप द्वारा 2-2 उम्मीदवारों के नाम मेयर और डिप्टी मेयर के लिए भरवाए गए थे.
नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल जहां भी दिखें, बीजेपी के कार्यकर्ता उन्हें चूड़ियां पहनने दे. जिस तरह का व्यवहार सदन में हुआ है, वह शर्मनाक है. आप के सभी 13 विधायकों के वोटिंग राइट सस्पेंड किए जाने चाहिए. दिल्ली के मुख्यमंत्री का मुंह काला कर देना चाहिए. प्रदर्शन में बीजेपी के सांसद प्रवेश वर्मा के साथ-साथ विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी, अजय महावर, ओम प्रकाश शर्मा, अनिल बाजपेई के साथ सभी 105 पार्षद और दिल्ली प्रदेश इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बता दें, बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने एक के बाद एक बैरिकेड की दो कतारें और सुरक्षा पंक्तियां भी तोड़ दी. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वाटर कैनन का भी प्रयोग किया. वहीं बैरीकेड को तोड़ने के बाद वीरेंद्र सचदेवा के साथ-साथ सांसद प्रवेश वर्मा, विधायक अनिल बाजपेई, पूर्व मेयर जयप्रकाश दिनेश प्रताप सिंह, सुनील यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को डिटेन किया गया.