नई दिल्ली: दिल्ली के किसानों की गेहूं खरीद के मुद्दे पर भाजपा और आम आदमी पार्टी सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू है. एक तरफ दिल्ली के कृषि मंत्री गोपाल राय का आरोप है कि नजफगढ़ और नरेला मंडी में एफसीआई ने किसानों की गेहूं खरीद के लिए अब तक काउंटर नहीं लगाया है. वहीं भाजपा का आरोप है कि आम आदमी पार्टी सरकार एमएसपी पर किसानों की उपज खरीद की राह में रोड़े अटका रही है.
बिधूड़ी ने खारिज किए थे आरोप
बीते दिन नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कृषि मंत्री गोपाल राय के आरोपों को खारिज किया था. इसी मुद्दे पर दिल्ली भाजपा नेताओं ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के सामने धरना दिया. नेता प्रतिपक्ष रामबीर सिंह बिधूड़ी सहित सभी भाजपा विधायकों ने मुख्यमंत्री आवास के सामने गेहूं फैलाकर विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा के इस विरोध प्रदर्शन में दिल्ली भाजपा का किसान विंग भी शामिल रहा.
यह भी पढ़ेंः-रामवीर सिंह बिधूड़ी ने गोपाल राय को दी चुनौती, कहा-जो झूठा हो वह दे इस्तीफा
'अड़ंगा लगा रही केजरीवाल सरकार'
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बातचीत में भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में जो किसान गेहूं पैदा करते हैं, उनके पास अवसर है कि वे 1975 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से अपना गेहूं बेच सकते हैं. एक तरफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हरियाणा में जाकर कहते हैं कि हम दिल्ली में 2600 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं खरीद रहे हैं, लेकिन जब भारत सरकार स्वयं गेहूं खरीदना चाहती है, तो उसमें अड़ंगा लगा रहे हैं.
'एफसीआई को गेहूं खरीदने से रोक रहे'
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि इससे बड़ा झूठ क्या होगा, जो केजरीवाल सरकार बोल रही है. उन्होंने कहा केजरीवाल सरकार किसानों को गुमराह कर रही है. विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि हम सभी विधायक और किसान मोर्चा अध्यक्ष विनोद सहरावत के नेतृत्व में किसान मोर्चा के कार्यकर्ता यहां धरना दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार एफसीआई को गेहूं खरीदने से रोक रही है और हम इसका विरोध कर रहे हैं.