नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा ओबीसी मोर्चा ने तेलंगाना के केसीआर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी. दिल्ली भाजपा ओबीसी मोर्चा ने बेरोजगार छात्रों के ऊपर तेलंगाना सरकार द्वारा लाठी चार्ज किए जाने की निंदा की और कहा कि तानाशाही सरकार के खिलाफ आवाज उठाने पर उनकी आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है. तेलांगना सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और उसकी तानाशाही चरम पर है. दिल्ली भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि तेलंगाना में छात्रा प्रवालिका ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि बीआरएस द्वारा नौकरियों के संबंध में छात्रों से किए गए अपने झूठे वादों के कारण की गई यह एक सरकारी हत्या है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए सुनील यादव ने बताया कि युवाओं के हक की बात करने वाले डॉ. के. लक्ष्मण को गिरफ्तार कर डराने का प्रयास किया गया, जो इस बात का सबूत है कि तेलांगना सरकार के पास राज्य में बेरोजगारी को लेकर कोई जवाब नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा ओबीसी मोर्चा तेलंगाना भवन के सामने प्रदर्शन करेगी.
सुनील यादव ने कहा कि तेलंगाना में जहां एक तरफ छात्र रोजगार न मिलने पर आत्महत्या कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ छात्रों द्वारा रोजगार मांगने पर उन पर लाठियां बरसाई जा रही है. उनके समर्थन में हमारे के. लक्ष्मण सिंह जो ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, उन्हें भी हिरासत में लिया गया है. तेलंगाना सरकार अगर छात्रों को रोजगार नहीं दे सकती है तो सीएम को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए .
ये भी पढ़ें :Delhi Half Marathon में जमकर दौड़ी दिल्ली, हर वर्ग के लोगों ने लिया हिस्सा, बुजुर्गों में दिखा उत्साह