नई दिल्लीः नगर निगम और दिल्ली सरकार के बीच में फंड के मामले को लेकर माहौल पूरी तरीके से गरमा गया है. इसी बीच शुक्रवार को राज निवास मार्ग पर दिल्ली भाजपा के युवा मोर्चा और ओबीसी मोर्चा ने मंत्री सत्येंद्र जैन और राजेंद्र पाल गौतम के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की.
भाजपा के नेताओं ने ईटीवी भारत से कहा कि जब तक केजरीवाल सरकार दिल्ली की तीनों निगमों के हक का 13000 करोड़ रुपये जारी नहीं करती, तब तक इसी तरह विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि हम चारों तरफ से दिल्ली के मुख्यमंत्री को घेरेंगे. नेताओं ने कहा कि आज दिल्ली के मेयर लगातार पांचवें दिन भी मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठे हैं.
नेताओं ने कहा कि अभी तक उनसे बातचीत की पहल नहीं की गई है, जो दर्शाता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री किस तरह की राजनीति करते है. बता दें कि दिल्ली भाजपा के द्वारा शुक्रवार को पूरे मामले को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया गया. दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों के घर के बाहर दिल्ली भाजपा के अलग-अलग मोर्चों के द्वारा प्रदर्शन किया गया.