नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने ऑड-इवन स्कीम लागू किया है. इसके लिए सरकार ने कई तैयारियां भी की है लेकिन बीजेपी सांसद विजय गोयल ने ऑड-इवन को बेकार बताया है.
-
सभी पर्यावरण संस्थाएं बताती हैं की ओड-इवन से कोई फायदा नहीं है|ओड-इवन के इस नाटक का विरोध करने के लिए कल अपनी कार से दिल्ली की सड़कों पर निकलूंगा|
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) November 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सभी पर्यावरण संस्थाएं बताती हैं की ओड-इवन से कोई फायदा नहीं है|ओड-इवन के इस नाटक का विरोध करने के लिए कल अपनी कार से दिल्ली की सड़कों पर निकलूंगा|
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) November 3, 2019सभी पर्यावरण संस्थाएं बताती हैं की ओड-इवन से कोई फायदा नहीं है|ओड-इवन के इस नाटक का विरोध करने के लिए कल अपनी कार से दिल्ली की सड़कों पर निकलूंगा|
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) November 3, 2019
विजय गोयल ने ट्वीट कर कहा है कि वे केजरीवाल सरकार की ऑड-इवन स्कीम का उल्लंघन करेंगे और विषम संख्या के वाहनों के दिन सम संख्या का वाहन चलाएंगे.