ETV Bharat / state

BJP सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने CM केजरीवाल पर साधा निशाना

BJP सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने राहत सामग्री को लेकर कहा है कि सारा राशन केंद्र सरकार से आ रहा है. मगर फोटो और नाम केजरीवाल सरकार का हो रहा है.

BJP MP Pravesh Sahib Singh targets CM Kejriwal on rashan distribution
BJP सांसद और केजरीवाल
author img

By

Published : May 6, 2020, 5:19 PM IST

नई दिल्लीः BJP सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर एक बार फिर से हमला बोला है. BJP सांसद ने ट्वीट कर दिल्ली सरकार पर आरोप लगाए हैं. लॉकडाउन में जारी राहत सामग्री को लेकर सांसद ने कहा है कि सारा राशन केंद्र सरकार से आ रहा है, मगर फोटो और नाम केजरीवाल सरकार का हो रहा है.

  • सारा राशन केंद्र सरकार से आ रहा है,मगर फ़ोटो और नाम @ArvindKejriwal का PM का नहीं

    MP को 2000 कूपन देने का ड्रामा
    1 लोकसभा में 10 Mla- यानी Mla को 20000

    और अकेले इमरान हुसेन को 20000 कूपन

    RSS , भाजपा , सांसद मिलाकर दिल्ली के 80 लाख लोगों को किचन दिखाकर खाना,राशन दे चुके हैं। pic.twitter.com/nNwS1QCzVZ

    — Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) May 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

BJP सांसद इससे पहले भी कई बार AAP को आड़े हाथ ले चुके हैं. इससे पहले सांसद ने दिल्ली सरकार के कामों पर सवाल उठाते हुए कहा था कि जैसे ही अखबार आने लगेंगे, वैसे ही काम दिखने लगेगा. उन्होंने कहा था कि केजरीवाल सरकार का काम अखबारों में होता है.

नई दिल्लीः BJP सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर एक बार फिर से हमला बोला है. BJP सांसद ने ट्वीट कर दिल्ली सरकार पर आरोप लगाए हैं. लॉकडाउन में जारी राहत सामग्री को लेकर सांसद ने कहा है कि सारा राशन केंद्र सरकार से आ रहा है, मगर फोटो और नाम केजरीवाल सरकार का हो रहा है.

  • सारा राशन केंद्र सरकार से आ रहा है,मगर फ़ोटो और नाम @ArvindKejriwal का PM का नहीं

    MP को 2000 कूपन देने का ड्रामा
    1 लोकसभा में 10 Mla- यानी Mla को 20000

    और अकेले इमरान हुसेन को 20000 कूपन

    RSS , भाजपा , सांसद मिलाकर दिल्ली के 80 लाख लोगों को किचन दिखाकर खाना,राशन दे चुके हैं। pic.twitter.com/nNwS1QCzVZ

    — Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) May 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

BJP सांसद इससे पहले भी कई बार AAP को आड़े हाथ ले चुके हैं. इससे पहले सांसद ने दिल्ली सरकार के कामों पर सवाल उठाते हुए कहा था कि जैसे ही अखबार आने लगेंगे, वैसे ही काम दिखने लगेगा. उन्होंने कहा था कि केजरीवाल सरकार का काम अखबारों में होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.