ETV Bharat / state

प्रवेश वर्मा ने AAP पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- पार्षद और नेता रेहड़ी पटरी वाले से कर रहे उगाही

मंगलवार को दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सांसद प्रवेश वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी और उनके निगम पार्षद पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी नगर निगम में आने के बाद इनके पार्षद रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों से उगाही कर रहे हैं.

delhi news
बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा
author img

By

Published : May 16, 2023, 5:54 PM IST

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच लगातार बार पलटवार की राजनीति जारी है. जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी, बीजेपी को घेरने में लगी है. वहीं, दूसरी तरफ भाजपा भी अलग-अलग मुद्दों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रही है. ताजा मामला दिल्ली के एमसीडी से जुड़ा है. मंगलवार को दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सांसद प्रवेश वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी पर और उनके निगम पार्षद पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

उन्होंने कहा कि पहले तो यह लोग दिल्ली की राजनीति में आए और फिर उन्होंने करोड़ों रुपये का अलग-अलग विभागों में घोटाला किया. अब नगर निगम में आने के बाद इनके पार्षद रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों से उगाही कर रहे हैं. वर्मा ने अपने लोकसभा क्षेत्र के बिंदापुर इलाके में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों से उगाई का एक वीडियो भी जारी किया है.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बिंदापुर इलाके की निगम पार्षद देशराज राघव के साथ आम आदमी पार्टी का मंडल अध्यक्ष राकेश अग्रवाल रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों से उगाही कर रहा है. यह तो सिर्फ उनके एक छोटे से इलाके की बात है. इस तरह छोटे दुकानदारों से दिल्ली के कई इलाकों में की जा रही है. अगर एक दिन में छोटे दुकानदार से 500 रुपये लिए जा रहे हैं तो पूरी दिल्ली में कितनी दुकानें हैं. कितना पैसा इकखट्टा किया जा रहा होगा.

ये भी पढ़ें : Pink Park in Delhi: दिल्ली में महिलाओं के लिए बनाए जाएंगे पिंक पार्क, होंगी ये सुविधाएं

वीडियो में वह राकेश अग्रवाल का जिक्र कर रहे हैं. सांसद ने कहा कि यह व्यक्ति पिछले कई सालों से आम आदमी पार्टी में बना है. इसके बड़े-बड़े नेताओं के साथ फोटो भी है. यह व्यक्ति निगम पार्षद के साथ मिलकर साप्ताहिक बाजार में छोटे-छोटे दुकानदार, सब्जी विक्रेताओं से उगाई कर रहा है. साथ ही धमकी दी जा रही है कि अगर पैसे नहीं दोगे तो तुम्हारी दुकान यहां पर नहीं लगेगी. यह तो सिर्फ एक उदाहरण है. इस प्रकार पूरी दिल्ली में कई उदाहरण हैं.

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच लगातार बार पलटवार की राजनीति जारी है. जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी, बीजेपी को घेरने में लगी है. वहीं, दूसरी तरफ भाजपा भी अलग-अलग मुद्दों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रही है. ताजा मामला दिल्ली के एमसीडी से जुड़ा है. मंगलवार को दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सांसद प्रवेश वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी पर और उनके निगम पार्षद पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

उन्होंने कहा कि पहले तो यह लोग दिल्ली की राजनीति में आए और फिर उन्होंने करोड़ों रुपये का अलग-अलग विभागों में घोटाला किया. अब नगर निगम में आने के बाद इनके पार्षद रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों से उगाही कर रहे हैं. वर्मा ने अपने लोकसभा क्षेत्र के बिंदापुर इलाके में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों से उगाई का एक वीडियो भी जारी किया है.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बिंदापुर इलाके की निगम पार्षद देशराज राघव के साथ आम आदमी पार्टी का मंडल अध्यक्ष राकेश अग्रवाल रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों से उगाही कर रहा है. यह तो सिर्फ उनके एक छोटे से इलाके की बात है. इस तरह छोटे दुकानदारों से दिल्ली के कई इलाकों में की जा रही है. अगर एक दिन में छोटे दुकानदार से 500 रुपये लिए जा रहे हैं तो पूरी दिल्ली में कितनी दुकानें हैं. कितना पैसा इकखट्टा किया जा रहा होगा.

ये भी पढ़ें : Pink Park in Delhi: दिल्ली में महिलाओं के लिए बनाए जाएंगे पिंक पार्क, होंगी ये सुविधाएं

वीडियो में वह राकेश अग्रवाल का जिक्र कर रहे हैं. सांसद ने कहा कि यह व्यक्ति पिछले कई सालों से आम आदमी पार्टी में बना है. इसके बड़े-बड़े नेताओं के साथ फोटो भी है. यह व्यक्ति निगम पार्षद के साथ मिलकर साप्ताहिक बाजार में छोटे-छोटे दुकानदार, सब्जी विक्रेताओं से उगाई कर रहा है. साथ ही धमकी दी जा रही है कि अगर पैसे नहीं दोगे तो तुम्हारी दुकान यहां पर नहीं लगेगी. यह तो सिर्फ एक उदाहरण है. इस प्रकार पूरी दिल्ली में कई उदाहरण हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.