ETV Bharat / state

सीएम केजरीवाल देश विरोधी हैं, उनसे सतर्क रहने की जरूरतः मनोज तिवारी - Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal fined

गुजरात हाईकोर्ट द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाए जाने पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने उनपर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को देश की अदालत पर भी भरोसा नहीं है. देश को केजरीवाल से सतर्क रहने की जरूरत है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 10:37 PM IST

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी

नई दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी की एमए की डिग्री मांगे जाने के मामले में गुजरात हाई कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था. अब इस मामले पर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अब कोर्ट के आदेश को भी नहीं मानते हैं. इस व्यक्ति से देश को सावधान रहने की जरूरत है. सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने खुद वीडियो जारी करते हुए मुख्यमंत्री पर निशाना साधा और इस बारे में उन्होंने ट्वीट भी किया है.

मनोज तिवारी ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि जैसा पहले कई घटनाओं से स्पष्ट हुआ है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मूलत देश विरोधी समूहों का एक मोहरा है. यह व्यक्ति किसी कानून को नहीं मानता. देश के कोर्ट को नहीं मानते और देश के व्यक्ति ना भूले कि इस व्यक्ति ने 26 जनवरी-गणतंत्र दिवस की परेड तक रोकना चाहते थे. यह अराजकता का संदेश देते ही रहते हैं. देश को इस खतरनाक मनसूबे वाले व्यक्ति से सतर्क रहना होगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने हर बार देश छोड़ने की बात कही है और देश में अराजकता का माहौल इन लोगों ने बनाया है. आज जब कोर्ट ने इनके ऊपर 25000 का जुर्माना लगाया है, तब भी यह देश के कानून को नहीं मानते हैं.

मनोज तिवारी का ट्वीट
मनोज तिवारी का ट्वीट

ये भी पढ़ेंः Interest on Small Saving Schemes : स्मॉल सेविंग स्कीम पर खुशखबरी, सुकन्या समृद्धि और एनएससी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज

बता दें, गुजरात हाईकोर्ट ने केंद्रीय सूचना आयोग के सात साल पुराने उस ऑर्डर को शुक्रवार को रद्द कर दिया, जिसमें उन्होंने गुजरात यूनिवर्सिटी से पीएम मोदी की एमए की डिग्री के बारे में जानकारी मांगी थी. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि जानकारी की आवश्यकता नहीं है. गुजरात उच्च न्यायालय ने इन विवरणों के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 25,000 रुपS का जुर्माना भी लगाया. केजरीवाल को चार सप्ताह के भीतर गुजरात राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण के पास पैसा जमा करना होगा.

ये भी पढ़ेंः Medicine Price Hike: 1 अप्रैल से महंगी हो जाएंगी 800 से ज्यादा दवाएं, यहां मिलेगी 60 फीसदी छूट पर मेडिसिन

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी

नई दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी की एमए की डिग्री मांगे जाने के मामले में गुजरात हाई कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था. अब इस मामले पर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अब कोर्ट के आदेश को भी नहीं मानते हैं. इस व्यक्ति से देश को सावधान रहने की जरूरत है. सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने खुद वीडियो जारी करते हुए मुख्यमंत्री पर निशाना साधा और इस बारे में उन्होंने ट्वीट भी किया है.

मनोज तिवारी ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि जैसा पहले कई घटनाओं से स्पष्ट हुआ है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मूलत देश विरोधी समूहों का एक मोहरा है. यह व्यक्ति किसी कानून को नहीं मानता. देश के कोर्ट को नहीं मानते और देश के व्यक्ति ना भूले कि इस व्यक्ति ने 26 जनवरी-गणतंत्र दिवस की परेड तक रोकना चाहते थे. यह अराजकता का संदेश देते ही रहते हैं. देश को इस खतरनाक मनसूबे वाले व्यक्ति से सतर्क रहना होगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने हर बार देश छोड़ने की बात कही है और देश में अराजकता का माहौल इन लोगों ने बनाया है. आज जब कोर्ट ने इनके ऊपर 25000 का जुर्माना लगाया है, तब भी यह देश के कानून को नहीं मानते हैं.

मनोज तिवारी का ट्वीट
मनोज तिवारी का ट्वीट

ये भी पढ़ेंः Interest on Small Saving Schemes : स्मॉल सेविंग स्कीम पर खुशखबरी, सुकन्या समृद्धि और एनएससी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज

बता दें, गुजरात हाईकोर्ट ने केंद्रीय सूचना आयोग के सात साल पुराने उस ऑर्डर को शुक्रवार को रद्द कर दिया, जिसमें उन्होंने गुजरात यूनिवर्सिटी से पीएम मोदी की एमए की डिग्री के बारे में जानकारी मांगी थी. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि जानकारी की आवश्यकता नहीं है. गुजरात उच्च न्यायालय ने इन विवरणों के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 25,000 रुपS का जुर्माना भी लगाया. केजरीवाल को चार सप्ताह के भीतर गुजरात राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण के पास पैसा जमा करना होगा.

ये भी पढ़ेंः Medicine Price Hike: 1 अप्रैल से महंगी हो जाएंगी 800 से ज्यादा दवाएं, यहां मिलेगी 60 फीसदी छूट पर मेडिसिन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.