ETV Bharat / state

BJP सांसद मनोज तिवारी के घर गूंजी किलकारी, 51 साल की उम्र में तीसरे बच्चे के पिता बने - 51 साल की उम्र में तीसरे बच्चे के पिता मनोज तिवारी

भोजपुरी सिंगर-एक्टर और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी 51 साल की उम्र में फिर से पिता बने हैं. उनकी दूसरी पत्नी सुरभि तिवारी ने सोमवार को पुत्री को जन्म दिया है. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. ट्विटर पर उन्हें खूब बधाईयां संदेश मिल रही है. (BJP MP Manoj Tiwari becomes father of third child at age of 51)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 4:29 PM IST

Updated : Dec 12, 2022, 7:31 PM IST

नई दिल्लीः भोजपुरी सिंगर-एक्टर और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के घर एक बार फिर किलकारी गूंजी है. मनोज तिवारी 51 साल की उम्र में फिर से पिता बने हैं. उनकी दूसरी पत्नी सुरभि तिवारी ने सोमवार को एक पुत्री को जन्म दिया है. तिवारी ने अस्पताल में पत्नी के साथ फोटो ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी.

उन्होंने लिखा- बड़े हर्ष के साथ सूचित कर रहा हूं कि मेरे घर में लक्ष्मी के बाद सरस्वती का आगमन हुआ है..आज घर में प्यारी सी बिटिया पैदा हुई है.. उस पर आप सभी का आशीर्वाद बना रहे..' (BJP MP Manoj Tiwari becomes father of third child at age of 51)

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी 51 साल की उम्र में पिता बने
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी 51 साल की उम्र में पिता बने

मनोज तिवारी के इस ट्वीट के बाद उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से खूब बधाइयां दी जा रही है. लोग अपने अपने तरिके से शुभकामना संदेश भेज रहे हैं. नवंबर में सुरभि तिवारी की धूमधाम से गोदभराई की रश्म हुई थी. इसका वीडियो भी मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया में साझा करते हुए कहा था कि शब्दों में बयां नहीं कर सकता. बस महसूस कर सकते हैं.

गौरतलब है कि सुरभि एक्टर मनोज तिवारी की दूसरी पत्नी है. मनोज तिवारी ने सुरभि तिवारी से साल 2020 में शादी रचाई थी. बताया जा रहा है कि पहली पत्नी से बेटी जिया के कहने पर ही मनोज ने दूसरी शादी रचाई थी. मनोज ने पहली शादी रानी से साल 1999 में की थी और उसके 13 साल बाद इनका रिश्ता टूट गया था.

इस पोस्ट में शेयर की गई फोटो में मनोज तिवारी और उनकी पत्नी के चेहरे पर मुस्कान देख मालूम पड़ता है, वे घर में नन्ही परी के आने से कितने खुश हैं. मनोज तिवारी की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उनकी दो शादियां हुई थीं. पहली शादी मनोज तिवारी की रानी तिवारी से हुई थी. रानी ने मनोज तिवारी से तलाक लिया था. अपनी पहली शादी को बचाने का मनोज तिवारी ने काफी प्रयास किया. टीवी के सबसे बड़े रियलटी शो बिग बॉस में भी मनोज तिवारी ने कई बार रानी से निवेदन किया कि वह तलाक ना लें मगर ये रिश्ता लंबा नहीं चल पाया. दोनों का कुछ समय बाद तलाक हो गया था. इस शादी से मनोज तिवारी की एक बेटी भी है जिसका नाम रीति तिवारी है जो पहली पत्नी के साथ ही रहती है.

पहली पत्नी रानी से तलाक होने के बाद मनोज तिवारी ने अपनी मां और पहली बेटी रीति के विशेष आग्रह पर सुरभि तिवारी से शादी की. सुरभि मनोज तिवारी का उस समय बिजनेश हैंंडल करती थीं. मनोज तिवारी ने सुरभि से यह शादी उस समय की, जब कोरोना काल अपने पीक पर था. दोनों की इस शादी से एक बेटी है, जिसका नाम सान्विका है. अब मनोज तिवारी और सुरभि तिवारी की एक और बेटी हुई है. मनोज तिवारी ने 21 नवंबर को फिर पिता बनने की गुडन्यूज ट्विटर-फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. एक्टर-सिंगर-पॉलिटिशियन ने सुरभि के बेबी शॉवर का खूबसूरत सा वीडियो इंस्टा पर शेयर किया था. फिलहाल मनोज तिवारी और सुरभी दोनोंं को बधाई. बच्चा और मां दोनों स्वस्थ है.

ये भी पढ़ेंः मनी लॉन्ड्रिंग मामला: 20 दिसंबर तक टली सुनवाई, जैकलीन की जमानत पर होना था फैसला

बता दें की मनोज तिवारी बचपन से ही मां भगवती के गीत गाते रहे है और उनकी समाज में पहचान भी मां के भजन से ही बनी. बेटियों के स्वागत को लेकर भी गीत के माध्यम से समाज को वे संदेश भी देते रहे हैं.

नई दिल्लीः भोजपुरी सिंगर-एक्टर और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के घर एक बार फिर किलकारी गूंजी है. मनोज तिवारी 51 साल की उम्र में फिर से पिता बने हैं. उनकी दूसरी पत्नी सुरभि तिवारी ने सोमवार को एक पुत्री को जन्म दिया है. तिवारी ने अस्पताल में पत्नी के साथ फोटो ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी.

उन्होंने लिखा- बड़े हर्ष के साथ सूचित कर रहा हूं कि मेरे घर में लक्ष्मी के बाद सरस्वती का आगमन हुआ है..आज घर में प्यारी सी बिटिया पैदा हुई है.. उस पर आप सभी का आशीर्वाद बना रहे..' (BJP MP Manoj Tiwari becomes father of third child at age of 51)

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी 51 साल की उम्र में पिता बने
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी 51 साल की उम्र में पिता बने

मनोज तिवारी के इस ट्वीट के बाद उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से खूब बधाइयां दी जा रही है. लोग अपने अपने तरिके से शुभकामना संदेश भेज रहे हैं. नवंबर में सुरभि तिवारी की धूमधाम से गोदभराई की रश्म हुई थी. इसका वीडियो भी मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया में साझा करते हुए कहा था कि शब्दों में बयां नहीं कर सकता. बस महसूस कर सकते हैं.

गौरतलब है कि सुरभि एक्टर मनोज तिवारी की दूसरी पत्नी है. मनोज तिवारी ने सुरभि तिवारी से साल 2020 में शादी रचाई थी. बताया जा रहा है कि पहली पत्नी से बेटी जिया के कहने पर ही मनोज ने दूसरी शादी रचाई थी. मनोज ने पहली शादी रानी से साल 1999 में की थी और उसके 13 साल बाद इनका रिश्ता टूट गया था.

इस पोस्ट में शेयर की गई फोटो में मनोज तिवारी और उनकी पत्नी के चेहरे पर मुस्कान देख मालूम पड़ता है, वे घर में नन्ही परी के आने से कितने खुश हैं. मनोज तिवारी की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उनकी दो शादियां हुई थीं. पहली शादी मनोज तिवारी की रानी तिवारी से हुई थी. रानी ने मनोज तिवारी से तलाक लिया था. अपनी पहली शादी को बचाने का मनोज तिवारी ने काफी प्रयास किया. टीवी के सबसे बड़े रियलटी शो बिग बॉस में भी मनोज तिवारी ने कई बार रानी से निवेदन किया कि वह तलाक ना लें मगर ये रिश्ता लंबा नहीं चल पाया. दोनों का कुछ समय बाद तलाक हो गया था. इस शादी से मनोज तिवारी की एक बेटी भी है जिसका नाम रीति तिवारी है जो पहली पत्नी के साथ ही रहती है.

पहली पत्नी रानी से तलाक होने के बाद मनोज तिवारी ने अपनी मां और पहली बेटी रीति के विशेष आग्रह पर सुरभि तिवारी से शादी की. सुरभि मनोज तिवारी का उस समय बिजनेश हैंंडल करती थीं. मनोज तिवारी ने सुरभि से यह शादी उस समय की, जब कोरोना काल अपने पीक पर था. दोनों की इस शादी से एक बेटी है, जिसका नाम सान्विका है. अब मनोज तिवारी और सुरभि तिवारी की एक और बेटी हुई है. मनोज तिवारी ने 21 नवंबर को फिर पिता बनने की गुडन्यूज ट्विटर-फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. एक्टर-सिंगर-पॉलिटिशियन ने सुरभि के बेबी शॉवर का खूबसूरत सा वीडियो इंस्टा पर शेयर किया था. फिलहाल मनोज तिवारी और सुरभी दोनोंं को बधाई. बच्चा और मां दोनों स्वस्थ है.

ये भी पढ़ेंः मनी लॉन्ड्रिंग मामला: 20 दिसंबर तक टली सुनवाई, जैकलीन की जमानत पर होना था फैसला

बता दें की मनोज तिवारी बचपन से ही मां भगवती के गीत गाते रहे है और उनकी समाज में पहचान भी मां के भजन से ही बनी. बेटियों के स्वागत को लेकर भी गीत के माध्यम से समाज को वे संदेश भी देते रहे हैं.

Last Updated : Dec 12, 2022, 7:31 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.