नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बीजेपी विधायक महंगी प्याज के मुद्दे पर चर्चा कराना चाह रहे थे. जब विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने इसकी इजाजत नहीं दी तो विरोध स्वरूप वे अपने साथ लाए प्याज की माला पहन कर विरोध जताया. नतीजा विधानसभा अध्यक्ष ने मार्शल के जरिए बीजेपी विधायकों को बाहर निकलवा दिया.
बीजेपी विधायक ओपी शर्मा ने कहा कि सत्र के पहले दिन हम दिल्ली में दूषित पानी का मुद्दा उठाना चाहते थे, लेकिन उसकी भी इजाजत नहीं मिली. आज जब केंद्र सरकार सस्ते दरों पर प्याज देने को तैयार हैं, तो दिल्ली सरकार जानबूझकर वह प्याज नहीं ले रही है. नतीजा है कि दिल्ली में लोग महंगे प्याज खरीदने को मजबूर है. हम इस विषय पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत चर्चा कराना चाहते थे. मगर चर्चा कराने की बजाय उन्हें विधानसभा से बाहर कर दिया गया.
सिरसा ने क्या कहा
वहीं बीजेपी अकाली गठबंधन के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने आरोप लगाया कि जब हमारे गठबंधन के विधायक प्याज की माला पहन रहे थे, तो आम आदमी पार्टी के विधायकों ने छीन ली और उनका रवैया ऐसा था मानो जैसे कोई कीमती हार किसी से छीन रहे हो. विधायकों की ऐसी मानसिकता उन्होंने कभी नहीं देखी.
प्याज की कीमत आसमान छू रही है
बता दें कि दिल्ली में इन दिनों प्याज की कीमत आसमान छू रही है. आम लोग की पहुंच से प्याज दूर होता जा रहा है. इसके पीछे बीजेपी विधायकों का आरोप है कि केजरीवाल सरकार जानबूझकर केंद्र सरकार पर गलत आरोप लगा रही है कि केंद्र सरकार उन्हें प्याज नहीं दे रही. हकीकत ये है कि जब अन्य राज्यों को केंद्र सरकार 15 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्याज दे रही है, तो दिल्ली सरकार क्यों नहीं उस कीमत पर प्याज ले रही.