नई दिल्ली: पिछले 8 महीने से नए मेयर को लेकर दिल्ली की जनता का इंतजार बढ़ता जा रहा है. बीते दिन एमसीडी सदन में लगातार दूसरी बार हुए हंगामे के चलते पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा को मजबूरन सदन को स्थगित करना पड़ा था. अब एक बार फिर सदन में हंगामे को लेकर आप और बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी ने लिखित तौर पर आप के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मारपीट और अभद्र व्यवहार को लेकर दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी ने दिल्ली पुलिस से शिकायत कर मारपीट करने वाले एक व्यक्ति को डिटेन भी करवाया था.
बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि जिस तरह से सदन के अंदर आम आदमी पार्टी के पार्षद और नेताओं ने व्यवहार किया है, वह बेहद निंदनीय और शर्मनाक है. लोकतंत्र का अपमान आप के पार्षदों द्वारा एमसीडी के सदन में किया गया है. पूरे मामले को लेकर दिल्ली बीजेपी प्रदेश इकाई ने पुलिस में उसी समय शिकायत दर्ज करा दी गई थी और उस पर कार्रवाई भी की जा रही है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आप को अपने पास बहुमत होने के बावजूद हार का डर सता रहा है. उन्हें अपने पार्षदों की एकजुटता पर भरोसा नहीं है. क्रॉस वोटिंग के चलते आप को अपनी हार का डर सता रहा है.
ये भी पढे़ंः किराड़ी में लगातार हो रही मौतों पर कब लगेगी लगाम, फिर गई एक युवक की जान
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी की प्रदेश इकाई उपराज्यपाल से पूरे मामले की शिकायत भी करेगी. इसके अलावा दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई सड़कों पर उतरने की भी तैयारी कर रही है. इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से बीजेपी की प्रदेश इकाई द्वारा एमसीडी के सदन में आप पार्षदों द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार और हंगामे को लेकर विरोध जताया जाएगा.
ये भी पढे़ंः Jet pack suit : अब हवा में उड़कर 'अटैक' करेंगे भारतीय सैनिक, हो रही तैयारी