नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण कार्य का धूमधाम से शिलान्यास हुआ. देश और दुनिया के लोग इसके साक्षी बने. दिल्ली को राममय बनाने में जुटे बीजेपी नेताओं ने भी जगह-जगह इसका सीधा प्रसारण का इंतजाम किया था. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता स्वयं नई दिल्ली इलाके में अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख रहे थे. जब शिलान्यास संपन्न हो गया तब वे अन्य बीजेपी नेताओं के साथ राम के बाद रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि के मंदिर जाकर उनका दर्शन किया उन्हें प्रसाद चढ़ाया और धन्यवाद किया.
वाल्मीकि मंदिर में जाकर किया दर्शन
अवधी भाषा में रामायण को तुलसीदास ने लिखा था तो संस्कृत में महर्षि वाल्मीकि ने इसे रचा था. नई दिल्ली इलाके के मंदिर मार्ग पर महर्षि वाल्मीकि का मंदिर बना हुआ है. उसके समीप ही अयोध्या में होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण का इंतजाम किया गया था. तो दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष व अन्य बीजेपी नेता जो वहां मौजूद थे वह सब शिलान्यास समारोह संपन्न होने के बाद सीधे वाल्मीकि मंदिर गए और उनकी पूजा-अर्चना की. उनको रामायण जैसी कृति देने के लिए धन्यवाद किया. बता दें कि दिल्ली के सभी विधानसभाओं में आज राम मंदिर के शिलान्यास समारोह को अलग-अलग तरीके से कार्यकर्ता आम लोगों के साथ वहां मना रहे हैं.