नई दिल्लीः BJP के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता सहित वरिष्ठ नेताओं ने आज डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. उन्होंने कहा कि जब जनसंघ की स्थापना की गई, तो डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को संस्थापक अध्यक्ष बनाया गया.
उन्होंने कहा कि मानवता के उपासक, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक, महान शिक्षाविद, जनसंघ के संस्थापक व हमारे पथ प्रदर्शक परम श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बहुआयामी प्रतिभा के धनी डॉ. मुखर्जी 33 साल की उम्र में ही कोलकाता यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर बने थे.
आजादी के बाद सारा असम, पंजाब का बहुत बड़ा हिस्सा जाने वाला था. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बहुत बड़ा आंदोलन कर बंगाल, पंजाब और असम को बचाया था. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू-कश्मीर में जाने के लिए परमिट के खिलाफ भी लड़े थे और नारा था-एक देश में एक निशान, एक विधान और एक प्रधान होगा.