नई दिल्ली: देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली इन दिनों देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में करीब 10 दिनों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. उन्हें शुगर और कैंसर जैसी तमाम गंभीर बीमारियां हैं.
बीते 9 अगस्त को जब जेटली की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तो उन्हें इलाज के लिए एम्स में भर्ती करवाया गया.
बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने जाना हाल
इसी बीच सोमवार शाम को बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, साध्वी निरंजना, मुकुल राय, हरसिमरत कौर बादल और थावरचंद गहलोत ने एम्स में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की और उनका हाल जाना.
फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार अरुण जेटली को जिस दिन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उसी दिन एम्स प्रशासन की तरफ से अरुण जेटली का पहला मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया था और उसके बाद से अभी तक अरुण जेटली के बारे में ना तो कोई मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है और ना ही वहां पर मीडिया कर्मियों को जाने दिया जा रहा है.
बेहद नाजुक है हालात
फिलहाल बताया जा रहा है कि पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत बेहद नाजुक है और उन्हें एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है और उनका इलाज लगातार जारी है.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी रविवार को जब भूटान दौरे से वापस आए तो उन्हें पता चला कि देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की तबीयत ज्यादा खराब है तो उन्होंने अरुण जेटली का हाल जानने के लिए एम्स अस्पताल पहुंचे थे.