नई दिल्लीः बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित की गई. इस दौरान दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम, प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन व प्रदेश कार्यालय मंत्री गिरीश सचदेवा मौजूद रहे.
नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने गरीब बस्तियों में राशन का मोदी किट व मास्क बांटकर लोगों को संविधान, सरकार के निर्देशों का पालन तथा बस्ती को कोरोना मुक्त बनाने का संकल्प दिलाया.
इस मौके पर मनोज तिवारी ने कहा कि लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली के भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने घरों में ही रहकर बाबा साहब की फोटो पर माल्यार्पण कर अंबेडकर जयंती मनाया.
बाबा साहब को नमन करते हुए तिवारी ने कहा कि बाबा साहब ने सामाजिक भेदभाव को दूर करने और समानता के सिद्धांत को लागू करने के लिए भारतीय संविधान का मार्ग चुना. उन्होंने राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समानता में महत्वपूर्ण योगदान दिया. बाबा साहब ने देश को वह संविधान दिया, जिसने हमें एकसूत्र में बांधा.