नई दिल्ली: दिल्ली और पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में चुनाव हार गई. इसे लेकर अब BJP नेता दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर हमलावर हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और जम्मू कश्मीर के सह प्रभारी आशीष सूद ने एक वीडियो जारी कर आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला है. आशीष का कहना है कि भ्रष्टाचार के आरोप में सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह तिहाड़ जेल में बंद है, तो अरविंद केजरीवाल बीजेपी और मोदी से डर गए हैं.
वहीं, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि देश के हृदय प्रदेशों की जनता ने कांग्रेस पार्टी के नकारात्मक अभियान को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. कांग्रेस ही नहीं पूरे विपक्ष ने व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अभियान चलाया था लेकिन छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लोगों ने मोदी गारंटी पर भरोसा जताया है.
- यह भी पढ़ें- सांसद संजय सिंह ने ED पर मीडिया में चार्जशीट लीक करने का आरोप लगाया, न्यायिक हिरासत 11 दिसंबर तक बढ़ी
सचदेवा ने कहा कि तेलंगाना की जनता ने भी अच्छे वोट प्रतिशत के साथ-साथ सीटों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ भाजपा के लिए राज्य के दरवाजे खोल दिये हैं. देश के लोगों विशेषकर आदिवासियों को प्रोत्साहन देने के साथ ही महिला सशक्तीकरण और युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीति पर विश्वास व्यक्त किया है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि चुनाव नतीजों में एक और अच्छा संकेत है क्योंकि तीन राज्यों के लोगों ने अरविंद केजरीवाल की गंदी राजनीति को खारिज कर दिया है उनके लगभग सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है.